Heavy Rain : गुरुग्राम में भारी बारिश का अलर्ट, अगले तीन घंटे भारी, चेतावनी जारी

गुरुग्राम में शुरु हुई बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया है । कई इलाकों में जलभराव की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमराने लगी है

Heavy Rain – गुरुग्राम में अगले तीन घंटो में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है । गुरुग्राम जिले के लिए मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है । हालांकि गुरुग्राम में दोपहर के बाद मौसम ने अचानक करवट ली । आसमान में काले काले बादल छा गए और भारी बारिश शुरु हो गई । भारी बारिश की चेतावनी केवल गुरुग्राम नहीं बल्कि हरियाणा के कई जिलो में चेतावनी जारी की गई है । भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मौसम केंद्र, चंडीगढ़ ने हरियाणा के कई जिलों के लिए भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है । यह चेतावनी आज, 26 अगस्त, 2025 की दोपहर 2:44 बजे जारी की गई है, जो शाम 5:44 बजे तक प्रभावी रहेगी । Weather Update

Heavy Rain In Gurugram
बारिश के बाद नरसिंहपुर में हुआ जलभराव

इन इलाकों में होगी भारी बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार, हरियाणा के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं । गुरुग्राम में शुरु हुई बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया है । कई इलाकों में जलभराव की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमराने लगी है । आशंका है कि यदि इसी तरह शाम तक गुरुग्राम में जोरदार बारिश होती रही तो शाम को सड़कों पर भारी जाम की समस्या पैदा हो सकती है । (मौसम की जानकारी)

Heavy Rain In Gurugram (1)

इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना (Heavy Rain): फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, होडल, हथीन, नूह, पलवल, तावडू, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, रेवाड़ी, पटौदी, झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी खास, सांपला, रोहतक, फरीदाबाद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, करनाल, मेहम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, निलोखेरि, नरवाना, कलायत, गुहला, पेहोवा और अंबाला।

Heavy Rain In Gurugram (4)
मौसम विभाग की चेतावनी

इन इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना (Moderate Rain): चरखी दादरी, भिवानी, बावल, कोसली, मातनहेल, बवानी खेरा, हांसी, हिसार, नारनौंद, समालखा, बापौली, घरौंडा, इंद्री, थानेसर, टोहाना, राडौर, बराड़ा, जगाधरी, नारायणगढ़, पंचकुला, शाहाबाद, चंडीगढ़ और कालका सहित कई क्षेत्र। Gurugram Rain

इन इलाकों में हल्की बारिश की संभावना (Light Rain): नंगल चौधरी, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, भद्रा, लोहारु, तोशम, सिवानी, अदमपुर, फतेहाबाद, रतिया, छछरौली।

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!