Country NewsDelhi NCR NewsGurugram NewsHaryana News

Haryana Roadways: हिसार से गुरुग्राम और शिमला के लिए AC बस सेवा शुरू, चेक करें टाइम टेबल व किराया

Gurugram News: हरियाणा रोडवेज ए यात्रियों के लिए बड़ी गुड न्यूज है। आपको बताते हुए बड़ी खुशी महसूस हो रही है कि रोड़वेज विभाग ने हिसार से गुरुग्राम और शिमला के लिए हरियाणा रोडवेज की AC बस सेवा शुरू की है।

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज ए यात्रियों के लिए बड़ी गुड न्यूज है। आपको बताते हुए बड़ी खुशी महसूस हो रही है कि रोड़वेज विभाग ने हिसार से गुरुग्राम और शिमला के लिए हरियाणा रोडवेज की AC बस सेवा शुरू की है। Hisar to gurugram AC Bus

इन बसों में यात्रियों को सभी हाइटेक सुविधाएं मिलेंगी। शानदार शीट की बात कर लो या फिर चार्जिंग पॉइंट्स की यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। इनमें हिसार से शिमला का किराया 813 रुपए रखा गया है। रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार, हिसार से शिमला जाने वाली AC बस गुरुवार से सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर हिसार बस स्टैंड से रवाना हुई। इसका हर रोज शिमला जाने का टाइम यही रहेगा। बस शाम को 7 बजे शिमला पहुंचेगी। यह बस कैथल, अंबाला, चंडीगढ़ सहित 45 स्थानों पर रुकेगी। Hisar to gurugram direct bus

हिसार से शिमला के लिए AC बस पहली बार चलाई है, लेकिन सामान्य बसों का संचालन पहले से ही हो रहा है। उनमें 380 किलोमीटर के इस सफर का प्रति यात्री किराया 602 रुपए निर्धारित है। गुरुग्राम-दिल्ली के लिए भी एसी बसें इसी के साथ गुरुग्राम के लिए सुबह 6 बजे और दिल्ली के लिए सुबह साढ़े 4 बजे से एसी बस सेवा शुरू की गई है। हिसार से गुरुग्राम का एसी बस किराया 299 रुपए रखा गया है। जबकि, दिल्ली रूट पर सामान्य बस का किराया 200 रुपए और एसी बस का 299 रुपए है। Hisar to shimla Haryana Roadways

पहले हिसार से शिमला के लिए सरकारी एसी बस की सीधी सेवा उपलब्ध नहीं थी, जिससे यात्रियों को निजी या सामान्य बसों पर निर्भर रहना पड़ता था। उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए AC बसें शुरू की गई हैं। अभी 2 ही बसों को रूट पर लगाया गया है। इनमें एक बस रोजाना हिसार से जाएगी और एक शिमला से आएगी। यदि यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली तो बसों की संख्या और फेरे भी बढ़ाए जा सकते हैं। हिसार डिपो में कुल 17 AC बसें हैं। Haryana Roadways News

हिसार डिपो के डिपो इंचार्ज श्रवण कुमार का कहना है कि जनता की सहुलियत के लिए लंबे रूटों पर एसी बस सेवा शुरू की गई है। अब हमारे पास 17 रूट पर एसी बसें चल रही हैं। अभी 40 सामान्य बसें हमारे पास और आएंगी। चंडीगढ़ के लिए सुबह व दोपहर के समय एसी बसें दोबारा शुरू इसके अतिरिक्त, चंडीगढ़ रूट पर लंबे समय से बंद पड़ी सुबह 7:10 बजे और दोपहर 12 बजे की AC बस सेवाएं भी दोबारा शुरू कर दी गई हैं। बुधवार को रूट परमिट मिलने के बाद इन सभी सेवाओं को शुरू किया गया है। Haryana Roadways

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!