Electricity Connection: अब किसानों को बिजली कनेक्शन के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, ऐसे आसानी से करें आवेदन

Electricity Connection: बिजली विभाग ने किसानों को बड़ी राहत दी है. इसके बाद से अब कृषि कार्य के लिए बिजली का कनेक्शन लेने में किसानों को जूनियर इंजीनियर के पास चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाएगा. चुकी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बिजली कनेक्शन(Electricity Connection) देने में राहत बरतना शुरू कर दी है. अब ऐसे में यदि कोई किसान कृषि कार्य के लिए बिजली का कनेक्शन लेना चाहते हों तो सीधा कार्यपालक अभियंता के पास ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, ऑनलाइन आवेदन की जांच करने के बाद उन्हें 15 से 30 दिन के अंदर बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा.
मालूम हो कि पहले किसी किसान को बिजली(Electricity ) का कनेक्शन लेना होता था तो सबसे पहले जूनियर इंजीनियर को आवेदन करना पड़ता था. आवेदन मिलने के बाद जूनियर इंजीनियर स्थल का जांच करने पहुंचते थे. इसके बाद वह कार्यपालक अभियंता को अपनी रिपोर्ट देते थे. इन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद कार्यपालक अभियंता जेई की रिपोर्ट पर किसान को बिजली कनेक्शन प्रदान करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. किसान सीधा कार्यपालक अभियंता को ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आसानी से बिजली कनेक्शन कृषि कार्य के लिए ले सकते हैं.
जहानाबाद साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता यासिर हयात ने लोकल 18 को बताया कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत योजना पिछले साल से चल रही है, पहली पूरी हो चुकी है. इस योजना के तहत किसान बिजली का कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो सुविधा पोर्टल से अप्लाई कर सकते हैं. इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें आप आधार कार्ड, फोटो, जमीन का रसीद और यदि किसान कार्ड है तो वह भी, अपलोड कर दें. जिस किसान को जितनी जरूरत है, उस हिसाब से आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन आप चाहे तो साइबर कैफे से भी के सकते हैं, नहीं तो आप सीधा हमारे ऑफिस में आकर सुविधा काउंटर से अप्लाई कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि सुविधा यह भी दी गई है कि उसमें एक रिक्वेस्ट नंबर दिया रहता है, जिससे आप ट्रेस भी कर सकते हैं. सभी सुविधाएं आपके बोरिंग तक पहुंचा हुआ है, तो बिना देर किये एक महीने में आपको कनेक्शन मिल जाएगा. वहीं, बिजली पोल और तार की सुविधा नहीं है तो वो भी सुविधा दी जाएगी. इतना ही नहीं, ट्रांसफॉर्मर नहीं है तो उसकी भी सुविधा दी जाती है.












