Traffic Diversion : गुरुग्राम फरीदाबाद रोड़ 15 दिन रहेगा बंद, भारी वाहनों की एंट्री पर पूर्ण रोक, जानें पूरा डायवर्जन प्लान

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के प्रवक्ता विकास वर्मा ने बताया कि 31 जनवरी से 12 फरवरी तक फरीदाबाद में 39वें सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2026 (Surajkund Craft Mela 2026) की शुरुआत होने जा रही है ।

Traffic Diversion : गुरुग्राम से फरीदाबाद (Gurugram To Faridabad) जाने वाले वाहन चालकों के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी जारी की है । साथ ही गुरुग्राम से फरीदाबाद जाने वाले भारी वाहनों पर 15 दिनों के लिए रोक लगा दी गई है । दरअसल 31 जनवरी से फरीदाबाद में सूरजकुंड क्राफ्ट मेले की शुरुआत होने जा रही है जिसको लेकर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ये ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है ।

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के प्रवक्ता विकास वर्मा ने बताया कि 31 जनवरी से 12 फरवरी तक फरीदाबाद में 39वें सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2026 (Surajkund Craft Mela 2026) की शुरुआत होने जा रही है । 15 दिनों तक चलने वाले इस मेले में आने वाले वाहनों की वजह से किसी प्रकार की ट्रैफिक व्यवस्था ना डगमगाए इसको लेकर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान बनाया है ।

Gurugram Traffic Police के अनुसार सूरजकुंड मेले को लेकर वाहनों के सुगम और सरल संचालन के लिए गुरुग्राम से फरीदाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए एंट्री 30 जनवरी से 15 फरवरी तक पूरी तरह बैन रहेगी । भारी वाहनों की फरीदाबाद रोड़ पर रोक गुरुग्राम के सिल्वर ऑक्स, खुशबू चौक, फरीदाबाद टोल, ग्वाल पहाड़ी, घाटा टी प्वाइंट और वाटिका चौक (शहीद उधम सिंह चौक), एसपीआर रोड़ और गोल्फ कोर्स एक्टेंशन रोड़ से फरीदाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहनों की सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी ।

भारी वाहनों की फरीदाबाद पर रोक 30 जनवरी से 15 फरवरी तक रहेगी । जिस भारी वाहन को इस दौरान दिन में फरीदाबाद की तरफ जाना है उसके लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी तैयार किया है । गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के अनुसार गुरुग्राम से सूरजकुंड क्राफ्ट मेला सडक मार्ग के रास्ते फरीदाबाद की ओऱ जाने वाले सभी भारी वाहन चालक KMP या अन्य वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करके अपने गंतव्य स्थान की ओऱ जाएगें ।

ठीक इसी प्रकार फरीदाबाद की ओऱ से सुरजकुंड क्राफ्ट मेला सडक मार्ग के रास्ते गुरुग्राम की ओर आने वाले सभी भारी वाहन चालक KMP या अन्य वैक्लपिक मार्गो का प्रयोग करके अपने गंतव्य स्थान की ओऱ जाएगें । सुरजकुंड क्राफ्ट मेला रोड़ पर किसी भी भारी वाहन की पार्किंग पर भी पूरी तरह रोक रहेगी । गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने साफ किया है कि इस दौरान हल्कें वाहनों पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!