Elevated Ramps गुरुग्राम में राजीव चौक पर बनेंगे दो एलिवेटेड रैंप, हाईवे का जाम होगा खत्म
राजीव चौक पर जाम की समस्या से जूझ रहे वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर

Elevated Ramps : गुरुग्राम के राजीव चौक पर रोजाना लगने वाले भीषण जाम से जूझ रहे वाहन चालकों के लिए राहत की खबर है। जिला प्रशासन और संबंधित विभागों ने चौक पर ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए दो नए एलिवेटेड ग्रेड सेपरेटर और फुट ओवर ब्रिज बनाने की योजना तैयार की है।
इस योजना के तहत राजीव चौक पर दो नए एलिवेटेड ग्रेड सेपरेटर और पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। दिल्ली से सोहना की ओर जाने वाले वाहनों के लिए एनएच-48 के मुख्य कैरिजवे से एनएच-248ए के मुख्य कैरिजवे तक एक लेफ्ट-टर्न एलिवेटेड रैंप का निर्माण होगा, जिसमें सर्विस रोड के लिए एग्जिट की सुविधा भी दी जाएगी। इसी तरह सोहना से दिल्ली की तरफ आने वाले ट्रैफिक को राहत देने के लिए एक राइट-टर्न एलिवेटेड रैंप प्रस्तावित है, जो सोहना रोड को सीधे दिल्ली-जयपुर हाईवे से जोड़ेगा।

इस एलिवेटेड कॉरिडोर के बनने से सोहना और मुंबई एक्सप्रेसवे के बीच कनेक्टिविटी काफी मजबूत हो जाएगी और चौक पर वाहनों का दबाव कम होगा। प्रशासन ने इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है और संबंधित विभागों के साथ मिलकर भूमि संबंधी बाधाओं को दूर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन नए रैंप के तैयार होने के बाद सर्विस रोड और मुख्य हाईवे के बीच तालमेल बेहतर होगा, जिससे यात्रियों को बिना किसी रुकावट के सुगम सफर का अनुभव मिलेगा।
क्यों जरूरी है यह प्रोजेक्ट?
वर्तमान में राजीव चौक पर दिल्ली, जयपुर और सोहना तीनों दिशाओं से आने वाला ट्रैफिक आपस में उलझता है। नए एलिवेटेड कॉरिडोर के बनने से लॉन्ग-रूट ट्रैफिक और लोकल ट्रैफिक अलग-अलग हो जाएंगे, जिससे ईंधन की बचत होगी और यात्रा के समय में भारी कमी आएगी।










