Crime News: 9 करोड़ की गोल्ड डकैती के मास्टरमाइंड विजय कुमार ने कोर्ट में किया सरेंडर

पुलिस के अनुसार, गोहाना निवासी विजय कुमार ने इस बड़ी लूट को अंजाम देने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किया था। उसने सोशल मीडिया के जरिए 10 लोगों का एक गैंग बनाया और बहुत ही शातिराना तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। 16 अगस्त की शाम को इस गैंग ने मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा में पिस्टल के बल पर करीब नौ करोड़ रुपये के सोने के जेवर और साढ़े नौ लाख रुपये नकदी लूट ली थी।

Crime News:  गुरुग्राम के शीतला माता रोड पर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा में 16 अगस्त को हुई नौ करोड़ की डकैती का मुख्य सरगना विजय कुमार ने आखिरकार पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। हालांकि, उसने सीधे गुरुग्राम पुलिस के सामने पेश होने के बजाय, हरियाणा के चरखी दादरी कोर्ट में सोमवार को आत्मसमर्पण किया। विजय के खिलाफ चरखी दादरी में भी कई मामले दर्ज हैं, जिसके चलते अब वहां की पुलिस उससे पूछताछ करेगी।

यह गिरफ्तारी गुरुग्राम पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है, क्योंकि उन्हें अपने सबसे वांटेड अपराधी को हिरासत में लेने के लिए प्रोडक्शन वारंट का इंतजार करना होगा। चरखी दादरी पुलिस की जांच पूरी होने के बाद, संभवतः सितंबर माह में ही गुरुग्राम पुलिस विजय को अपनी कस्टडी में ले पाएगी।

पुलिस के अनुसार, गोहाना निवासी विजय कुमार ने इस बड़ी लूट को अंजाम देने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किया था। उसने सोशल मीडिया के जरिए 10 लोगों का एक गैंग बनाया और बहुत ही शातिराना तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। 16 अगस्त की शाम को इस गैंग ने मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा में पिस्टल के बल पर करीब नौ करोड़ रुपये के सोने के जेवर और साढ़े नौ लाख रुपये नकदी लूट ली थी।

इस डकैती के बाद से ही गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार विजय कुमार और उसके बाकी साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही थीं। इसी दबाव के चलते, विजय ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने पुराने मामलों में दादरी कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में पहले ही चार आरोपियों मोहन उर्फ मोहना, राहुल उर्फ बेहरा, सन्नी उर्फ सुनील और मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उनके पास से कुछ लूटे गए सोने के जेवर और डकैती में इस्तेमाल की गई बोलेरो कार भी बरामद की है। मनीष कुमार, जो वारदात के समय शाखा में मौजूद था और जिसके पास पिस्टल थी, गलती से गोली चलने से खुद भी घायल हो गया था। फिलहाल, चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार किए आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी राहुल से वारदात में प्रयोग की गई एक बोलेरो कार,आरोपी मनीष के कब्जे से 395.85 ग्राम, आरोपी सन्नी के कब्जे से 262.62 ग्राम व आरोपी मोहन के कब्जे से 204.90 ग्राम गोल्ड ज्वैलरी बरामद की गई। कुल मिलाकर 863.37 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किया जा चुका है।

इस मामले में अभी भी कई आरोपी फरार हैं और लूटे गए सोने की बड़ी मात्रा की बरामदगी बाकी है। विजय कुमार से पूछताछ के बाद ही यह पता चल पाएगा कि लूटा गया सारा माल कहां छिपाया गया है। गुरुग्राम पुलिस को उम्मीद है कि विजय से पूछताछ के बाद इस मामले की गुत्थी पूरी तरह सुलझ जाएगी।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!