Gurugram: बारिश में फिर धँसेगा Sohna Elevated Road, एक लेन बंद

NHAI को बुधवार दोपहर को सूचना मिली कि गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड हाईवे पर सुभाष चौक के पास स्थित निजी स्कूल के सामने सड़क पर दोबार गड्ढा बनना शुरू हो गया है।

Gurugram News Network –     मॉनसून की आहट आते ही साइबर सिटी गुरुग्राम में सरकारी अधिकारियों के द्वारा मॉनसून से निपटने के लिए किए जाने वाले तमाम इतंजाम थर्राने लगते हैं और फिर जब बारिश होती है तो वो दावे दम भी तोड़ देते हैं ।  गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड एक्सप्रेसवे की एक लाइन को बुधवार एहतियात के तौर पर बंद करवा दिया गया है,ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। बारिश के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एहतियाती कदम उठाते हुए तुरंत इलाके की बैरिकेडिंग कर दी। एक लेन को यातायात के लिए बंद कर दिया। इसकी सूचना गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) को भी दी गई।

NHAI को बुधवार दोपहर को सूचना मिली कि गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड हाईवे पर सुभाष चौक के पास स्थित निजी स्कूल के सामने सड़क पर दोबार गड्ढा बनना शुरू हो गया है। निर्माता कंपनी के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और पूरे हिस्से को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सड़क के नीचे से GMDA की मुख्य सीवर लाइन गुजर रही है, जिसकी खराब हालत इस बार भी सड़क में गड्ढा होने का कारण बनी है।

ये पहली बार नहीं है जब इस एक्सप्रेसवे का ये हिस्सा बंद किया गया हो, इससे पहले तीन बार ये हिसा धंस चुका है, बावजूद इसके इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जा सका । घटना ने एक बार फिर हाईवे के नीचे से गुजर रही पुरानी और जर्जर सीवर लाइनों के रख-रखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं। NHAI और GMDA के बीच समन्वय के साथ जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान निकालना आवश्यक है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

 

 

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!