National Highway पर केंद्रीय मंत्री का अल्टीमेटम, 15 फरवरी तक KMP से जुड़ेगा नया हाईवे
बिलासपुर और राठीवास फ्लाईओवर का काम मार्च तक पूरा करने के निर्देश, NH-48 के जाम से मिलेगी मुक्ति

National Highway : केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी नेशनल हाईवे के निर्माण में हो रही देरी को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया है। अपनी समय सीमा से करीब 2 वर्ष पिछड़ चुके इस प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने निर्माण कंपनी और संबंधित अधिकारियों को अंतिम चेतावनी दी है। राव ने दोटूक शब्दों में कहा कि 15 फरवरी तक पटौदी मार्ग को हर हाल में KMP (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाए।
राव इंद्रजीत सिंह ने स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतरकर केएमपी से आगे बन रहे पटौदी-रेवाड़ी राजमार्ग और पटौदी बाईपास के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने निर्माणाधीन फ्लाईओवर के अधूरे काम पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारियों को जनता की परेशानी का अहसास होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि सर्विस रोड को तुरंत दुरुस्त किया जाए ताकि रेवाड़ी जाने वाले हल्के वाहन बिना किसी बाधा के निकल सकें।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे (NH-48) पर बिलासपुर और राठीवास चौक पर फ्लाईओवर निर्माण के कारण घंटों लंबा जाम लग रहा है। आने वाले समय में मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर और धारूहेड़ा के हीरो चौक पर भी काम शुरू होना है। ऐसे में ‘गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे’ वाहन चालकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण वैकल्पिक रूट साबित होगा।
राव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्च माह तक सभी निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम पूरा हो जाना चाहिए। विशेष रूप से पहाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे फ्लाईओवर की प्रगति रिपोर्ट तलब करते हुए उन्होंने इसे जल्द से जल्द यातायात के लिए खोलने को कहा।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जनता दो साल से प्रोजेक्ट की देरी का खामियाजा भुगत रही है। अब और देरी बर्दाश्त नहीं होगी। मार्च में मैं दोबारा दौरा करूँगा और उस समय तक निर्माण कार्य सुगम यातायात के अनुकूल होना चाहिए।










