Gurugram की तर्ज पर हरियाणा के सभी जिलो में बनेगा IT HUB
प्रदेश में तीन लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने की योजना है। आईटी उद्योग के लिए प्रदेश सरकार अपने हर जिले में संभावना तलाश रही है। अभी गुरुग्राम में 450 आईटी कंपनियां हैं। साल भर की आईटी उद्योग से 15 लाख करोड़ रुपये का कारोबार है। पांच साल में इसे दोगुना करके 30 लाख करोड़ का कारोबार किया जाना है।

Gurugram News Network –गुरुग्राम की तर्ज पर हरियाणा के हर जिले में नया आईटी हब बनेगा। अब आईटी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उसकी पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार किया है। जिस पर आईटी उद्यमियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की चर्चा पूरी हो चुकी है। आईटी पॉलिसी में पांच साल के भीतर प्रदेश के हर जिले में साइबर हब बनाने और सालाना आय को पांच साल में दोगुना करने की योजना है।
प्रदेश में तीन लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने की योजना है। आईटी उद्योग के लिए प्रदेश सरकार अपने हर जिले में संभावना तलाश रही है। अभी गुरुग्राम में 450 आईटी कंपनियां हैं। साल भर की आईटी उद्योग से 15 लाख करोड़ रुपये का कारोबार है। पांच साल में इसे दोगुना करके 30 लाख करोड़ का कारोबार किया जाना है।
इतना ही नहीं, इन उद्योगों को बढ़ावा देने से तीन लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। आईटी उद्योग में निवेश करने वालों को स्लैब के हिसाब से छूट दी जाएगी। देश के अन्य राज्यों की तुलना में हरियाणा सरकार निवेश करने वालों को 35 प्रतिशत तक छूट देगी। साथ ही उनके निवेश के हिसाब से बैंकिंग व अन्य औद्योगिक सुविधा का भी ख्याल रखा जाएगा।
हरियाणा के युवाओं को उद्योग जगत में आरक्षण न दिला पाने में नाकामयाब रही सरकार ने आईटी उद्योग में हरियाणा के युवा को भर्ती करने पर एक माह का वेतन देने का प्रावधान रखा है। आईटी कंपनी में काम करने वाले युवा को 48 हजार रुपये प्रतिमाह तक वेतन देने वाली कंपनी को 11 माह का ही वेतन देना होगा। एक माह का वेतन सरकार की ओर से कंपनी को उपलब्ध कराया जाएगा।











