Free Ration Scheme: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला! अब इन लोगों मिलेगा फ्री राशन

Free Ration Scheme:  राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरण अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत जरूरतमंद मुस्लिम बहनों को राशन किट मुहैया कराई जाएंगी, ताकि वे बिना किसी चिंता के ईद का त्योहार मना सकें।

इस योजना की शुरुआत शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से की जा रही है। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष हामिद खान मेवाती ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 1 लाख 786 जरूरतमंद बहनों को ये किट बांटी जाएंगी।

पीएम मोदी की किट में क्या-क्या होगा?

आपको बता दें, ‘सौगात-ए-मोदी’ किट में घरेलू जरूरत की सभी जरूरी चीजें शामिल हैं, जिसमें आटा, चावल, दाल, तेल, सेवइयां, खजूर, ड्राई फ्रूट्स, चीनी, कपड़े और अन्य जरूरी खाद्य सामग्री शामिल हैं। यह किट खास तौर पर उन परिवारों को दी जा रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिन्हें त्योहार के दौरान मदद की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए आवास, उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस, मेवात बोर्ड के लिए बजट में अलग से धनराशि जारी करने जैसी योजनाओं के माध्यम से काम कर रही है। गौरतलब है कि ‘सौगात-ए-मोदी’ किट योजना राजस्थान के मुस्लिम समुदाय के लिए भाजपा सरकार की एक बड़ी पहल है। इस योजना से न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता मिलेगी बल्कि सामाजिक समरसता और मोदी सरकार के नारे ‘सबका साथ, सबका विकास’ को भी बल मिलेगा।

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!