Kal Ka Mausam : बारिश-ओलावृ्ष्टि के बाद अब ठंड का होगा अटैक, कल से चलेगी शीतलहर, जानें कल कैसा रहेगा मौसम ?
दिन में हरियाणा के भिवानी, करनाल, पानीपत, रोहतक, हिसार, फतेहाबाद, नारनौल, अंबाला, यमुनानगर और झज्जर ओलावृष्टि देखने को मिली ।

Kal Ka Mausam : मंगलवार को पूरे हरियाणा में कहीं बारिश तो कहीं ओलावृष्टि होती रही । हरियाणा के 10 जिलों में बारिश के साथ साथ भारी ओलावृष्टि भी हुई जिसकी वजह से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है । वहीं गुरुग्राम में दिन से ही लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है ।
दिन में हरियाणा के भिवानी, करनाल, पानीपत, रोहतक, हिसार, फतेहाबाद, नारनौल, अंबाला, यमुनानगर और झज्जर ओलावृष्टि देखने को मिली । ओलावृष्टि से भिवानी, रोहतक, हिसार, यमुनानगर में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है । इससे फसलों को भी नुकसान पहुंचा । (Delhi NCR)

उधर, हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेहूं विशेषज्ञ डॉ. ओपी बिश्नोई ने बताया कि ओलावृष्टि से गेहूं को अभी कोई खास नुकसान नहीं पहुंचेगा, क्योंकि अभी गेहूं के पौधे में बालियां नहीं आई हैं। अगर बालियां निकलने के बाद ओले गिरते तो नुकसान बढ़ सकता था लेकिन सरसों की फसलों को नुकसान जरुर हुआ है । (Haryana Weather Update)
कल कैसा रहेगा मौसम ?
हरियाणा मौसम विभाग ने बारिश के बाद हरियाणा में शीतलहर का अनुमान जताया है जिसकी वजह से एक बार फिर हरियाणा के जिलों में कंपकंपा देने वाली लहर आएगी । हालांकि गुरुग्राम में बारिश के बाद अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है । (Coldwave)
IMD Chandigarh ने बुधवार के लिए हरियाणा के उत्तरी जिलों में घने कोहरे और दक्षिणी हरियाणा के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार रात भी हरियाणा के कई जिलों में बारिश हो सकती है । इसके अलावा गरज चमक के साथ बिजली कड़कने की संभावना जताई गई है । (Weather Report)
बारिश के बाद बढा प्रदूषण !
मंगलवार सुबह हुई बारिश के बाद गुरुग्राम और दिल्ली एनसीआर में स्मॉग का चादर फैल गई । बारिश के बाद गुरुग्राम की फिज़ाओं में धुंआ सा फैला जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन का एहसास होने लगा । बारिश कम होने की वजह से ऊपर फैला हुआ स्मॉग नीचे आ गया जिसकी वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 250 से ऊपर चला गया । (Pollution In Gurugram) (AQI)










