Gurugram: MG रोड़ पर माहौल खराब करने पर 30 युवतियों को हिरासत में लिया, चेतावानी देकर छोड़ा

Gurugram News Network –  एमजी रोड पर अवारागर्दी कर माहौला खराब करने वाली युवतियों के खिलाफ मंगलवार रात को गुरुग्राम पुलिस ने अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान रात में 35 महिलाओं को हिरासत (डिटेन) किया गया। सभी को चेतावनी देने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने छोड़ दिया गया। 

nn

nn

डीसीपी वेस्ट करण गोयल  के नेतृत्व में प्रबंधक महिला थाना सेक्टर-51 गुरुग्राम व महिला थाना पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीमों द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया।  अभियान के दौरान सिटी कोर्ट, इफ्को चौक, सेक्टर-29, सिकंदरपुर व एमजी रोड पर पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग की गई तथा वहां पर खड़े हुए लड़कियों को हिरासत में लिया गया।  35 लड़कियों को पुलिस टीमों द्वारा हिरासत में लिया गया।

nn

nn

पुलिस टीमों द्वारा उपरोक्त महिलाओं/लड़कियों को हिरासत में लेकर आगे से इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल न होने की चेतावनी देकर छोड़ा गया।

nn

गतिविधियों में शामिल होने वाले  लड़कियों महिलाओं के इन स्थानों पर खड़े होने से वहां पर आसपास में काम करने वाले लोगों, आने-जाने वाले लोगों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा ऐसे स्थान पर मनचलों की तादाद भी बढ़ने लगती है जिससे माहौल खराब होता है।

nn

nn

गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने तथा आमजन को अच्छा माहौल प्रदान करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!