Rajasthan expressway: राजस्थान के इन 6 जिलों से गुजरेगा ये 6 लेन का एक्सप्रेसवे, यहां जाना होगा बेहद आसान

Rajasthan expressway : देशभर के राज्यों को जोड़ने वाली भारतमाला योजना में अब एक और नया अध्याय जोड़ने की तैयारी चल रही है। राजस्थान का चूरू जिला भी अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। ऐसे में ये छह लेन का एक्सप्रेसवे राजस्थान के 6 जिलों से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे से बीकानेर संभाग सीधे उत्तरी और मध्य भारत से जुड़ जाएगा।Rajasthan expressway
जानकारी के मुताबिक अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे चूरू के अलावा राजस्थान के हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और जालौर जिलों से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे का काम साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। करीब 917 किलोमीटर लंबा 6 लेन का अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और गुजरात राज्यों को जोड़ेगा।Rajasthan expressway
चूरू जिले से दूसरे राज्यों की कनेक्टिविटी होगी बेहतर
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया कस्बे से प्रवेश करेगा, जो बीकानेर संभाग को जोड़ते हुए जालौर जिले के सांचौर कस्बे से गुजरेगा। इस एक्सप्रेस-वे के रूट पर चूरू जिला है, इसलिए यह रेगिस्तान के प्रवेशद्वार चूरू जिले से भी जुड़ जाएगा। इससे चूरू जिले की देश के कई राज्यों से बेहतर कनेक्टिविटी हो जाएगी।Rajasthan expressway
पर्यटन के साथ परिवहन की दृष्टि से भी मिलेगा लाभ
इस एक्सप्रेस-वे से चूरू का व्यापार और उद्योग सीधे देश के बड़े बाजारों से जुड़ जाएगा और परिवहन के साथ पर्यटन की दृष्टि से भी लाभ होगा। अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे करीब 650 किलोमीटर रेगिस्तानी मार्ग से गुजरेगा। भारत माला परियोजना के तहत बन रहा यह एक्सप्रेस-वे अगर थल्ली क्षेत्र से जुड़ता है तो पंजाब जाने में लगने वाला समय बचेगा।Rajasthan expressway












