Haryana News

Haryana New Road: हरियाणा सरकार ने इस जिले को दिया 4 करोड़ का तोहफा, इन दो सड़कों को लगेंगे चार चाँद, होगा दर्जनों गांवों का भला

Haryana News: सोनीपत जिले वालों को राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दे दी है। गन्नौर में क्षेत्र वालों के लिए यह खबर बड़ी खास होने वाली है। आपको बता दें कि इस क्षेत्र में 2 मुख्य सड़कों का जल्द ही नवनिर्माण किया जाएगा।

Haryana New Road: सोनीपत जिले वालों को राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दे दी है। गन्नौर में क्षेत्र वालों के लिए यह खबर बड़ी खास होने वाली है। आपको बता दें कि इस क्षेत्र में 2 मुख्य सड़कों का जल्द ही नवनिर्माण किया जाएगा।

आपको बता दें पीडब्ल्यूडी ने पुरखास से भोगीपुर और कामी से कुराड़ तक दो प्रमुख सड़कों को चकाचक करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन दोनों सड़कों के पुनरुद्धार पर लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन क्षतिग्रस्त सड़कों पर चलने वाले हजारों वाहन चालक और निवासी लंबे समय से गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

विभिन्न स्थानों पर गड्ढे, क्षतिग्रस्त सतह और पानी के कारण यातायात बाधित हुआ। दोनों सड़कें इतनी क्षतिग्रस्त हैं कि वाहनों को उन पर चलना पड़ता है। निवासियों का कहना है कि कई गांव दोनों सड़कों से जुड़े हुए हैं। यही कारण है कि यहां लोगों की लगातार आवाजाही रहती है। सड़क खराब होने के कारण बारिश के दौरान दोनों सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है।

यहाँ से गुजरते समय कई वाहन चालक गिरकर घायल हो जाते है। अब विभाग की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद काम शुरू हो जाएगा। इससे लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा सुनिश्चित होगी। निवासियों ने मरम्मत कार्य के तत्काल शुरू होने पर संतोष व्यक्त किया। विभाग के जेई नवनीत सहरावत ने बताया कि विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण करवाया जा रहा है।

जिसके तहत भोगीपुर से पुरखास तथा कामी से कुराड़ तक सड़कों का पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। दोनों सड़कों पर चार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। निविदा 4 जुलाई को खुलेगी, जिसके बाद पात्र एजेंसी को निविदा प्रदान की जाएगी और काम शुरू हो जाएगा। दोनों सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं समय सीमा के साथ पूरे किये जायेंगे। इस काम के पूरा होते ही दर्जनों गांवों में सफर सुहाना हो जाएगा। Haryana New Road

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!