Haryana Rapid Train: हरियाणा के यात्रियों की बल्ले-बल्ले, दिल्ली और यूपी के बाद अब हरियाणा में भी दौड़ेगी नमो भारत, यहां बनेंगे स्टेशन

 Haryana Rapid Train: हरियाणा के लोगों के लिए राहत की खबर है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मेरठ और दिल्ली में दौड़ने के बाद अब हाई स्पीड नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) का संचालन हरियाणा में शुरू करने की तैयारियां तेज हो गई है। खबरों की मानें, तो हरियाणा की सैनी सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 34 हजार करोड़ रुपये के रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट (Rapid Transit System Project) को मंजूरी दे दी है। Haryana Rapid Train

जानकारी के मुताबिक, नमो भारत ट्रेन के संचालन दिल्ली के सराय काले खां से वाया गुरुग्राम होते हुए धारूहेड़ा तक किया जाएगा। इससे लोगों का सफर आसान हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा में 9 स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। जिनमें साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पंचगांव, बिलासपुर और धारूहेड़ा स्टेशन शामिल है। Haryana Rapid Train

नमोभारत ट्रेन के रूट का निर्माण केवल एक ही चरण में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और मानेसर में भूमिगत स्टेशन ( Namo Bharat Train underground station) का निर्माण किया जाएगा। इससे न केवल समय बचेगा बल्कि यातायात की भीड़ को कम करने में मदद मिल सकेगी।Haryana Rapid Train

अधिकारियों का कहना है कि नमो भारत ट्रेन प्रोजेक्ट के पूरा होने पर लोगों को एक नया सार्वजनिक परिवहन विकल्प मिल जाएगा। इससे सफर में लगने वाले समय की बचत होगी, जो यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इसके अलावा यह गुरुग्राम और रेवाड़ी में इंडस्ट्रियल क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में मदद करेगा।Haryana Rapid Train

खबरों की माने, तो नमो भारत ट्रेन के कॉरिडोर, स्टेशनों और डिपो के लिए जो भूमि चाहिए, उसके लिए पहचान कर ली गई है। जैसे ही केंद्र की सरकार से मंजूरी मिलेगी। इस पर काम करना शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली-पानीपत मेट्रो कॉरिडोर पर भी विचार किया जा रहा है, हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है।Haryana Rapid Train

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!