Orbital Rail Corridor: हरियाणा और यूपी के लोगों की बल्ले-बल्ले, EPE के बाहर से गुजरेगा 135 KM लंबा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर

 Orbital Rail Corridor: हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल,  ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (EORC) का अलाइनमेंट फाइनल कर दिया गया है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिए गए अलाइनमेंट के दो प्रस्ताव में से एक पर मुहर लगा दी गई है। जिसमें तय किया गया है कि अब EPE के बाहर से ही EORC को ले जाना ज्यादा सुविधाजनक रहेगा। Orbital Rail Corridor

हरियाणा और उत्तर प्रदेश में है प्रोजेक्ट का विस्तार

दरअसल, इस ईओआरसी परियोजना को हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के विस्तार रूप में देखा जा सकता है, जिसकी कुल लंबाई करीब 135 किलोमीटर बताई जा रही है। उत्तर प्रदेश में यह 87 किमी लंबा होगा। जबकि, हरियाणा में इसकी लंबाई 48 किमी है। यह हरियाणा के पलवल से शुरू होकर सोनीपत तक जाएगा। इसके बीच में उत्तर प्रदेश के बागपत, गाजियाबाद, नोएडा का गौतमबुद्धनगर, हरियाणा का सोनीपत और फरीदाबाद आएंगे।

दावा किया जा रहा है कि Eastern Orbital Rail Corridor पर पैसेंजर ट्रेन की अधिकतम स्पीड (Maximum Speed) 160 किमी प्रति घंटा होगी और फ्रेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड 100 किमी प्रति घंटा होगी। Orbital Rail Corridor

इस प्रोजेक्ट से यह भी होगा फायदा

इस कॉरिडोर का निर्माण होने से दिल्ली के उद्योगों को इस क्षेत्र में शिफ्ट किया जाना आसान हो सकेगा। दिल्ली रेल नेटवर्क पर कंजेशन से राहत मिलेगी। वहीं न्यू नोएडा इंडस्ट्रियल टाउनशिप, कृषि उत्पादन केंद्रों ( बागपत, गाजियाबाद, नोएडा के गौतमबुद्धनगर) को बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा मिल सकेगी। NCR में सीधी कनेक्टिविटी इस रेल कॉरिडोर से मिलने जा रही है।

रेल लाइन स्टेट लोकेशन

दिल्ली-अंबाला रेललाइन हरियाणा हरसाना कलां (सोनीपत)
दिल्ली-सहारनपुर रेललाइन यूपी सुनहेरा (बागपत)
दिल्ली-मेरठ रेललाइन यूपी मुरादनगर (गाजियाबाद)
दिल्ली-मुरादाबाद रेललाइन यूपी डासना (गाजियाबाद)
दिल्ली-कानपुर रेललाइन यूपी दनकौर (गौतमबुद्धनगर, नोएडा)
दिल्ली-खुर्जा (DFC) यूपी दनकौर (गौतमबुद्धनगर, नोएडा)
दिल्ली-मथुरा रेललाइन (हरियाणा पलवल)
दिल्ली-मथुरा रेललाइन (हरियाणा असोतीपलवल)
वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (हरियाणा न्यू परिथाला, पलवल)

जेवर एयरपोर्ट से होगी लिंक

खबरों की मानें, तो प्रस्ताव में बताया गया है कि नार्थ सेंट्रल रेलवे (North Central Railway) की ओर से बुलंदशह के चोला से लेकर हरियाणा के रुंधी तक 98.8 KM की नई रेलवे लाइन प्रस्तावित है।

इसका DPR बन चुका है। यह जेवर एयरपोर्ट के पास से गुजरेगा। इसके बाद चोला से दनकौर के बीच ईओआरसी से कनेक्टिविटी दी जाएगी। Orbital Rail Corridor

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!