Haryana News: हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने हिसार में की साइक्लोथॉन 2.0 की शुरुआत, जानें क्या बोले

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज यानी शनिवार सुबह हिसार पहुंचे। यहां सीएम ने प्रदेश स्तरीय नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 (Hisar Cyclothon 2.0) अभियान की शुरुआत की। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे की गई। जिसमें मुख्यमंत्री खुद भी साइकिल चलाते हुए नजर आए और नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया।

दरअसल, यह साइक्लोथॉन चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक से लेकर फ्लेचर भवन (एचएयू प्रशासनिक ब्लॉक) तक निकाली जा रही है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 50 हजार से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

इस दौरान सीएम नायब सैनी ने कहा कि साइक्लोथान 2.0 के के जरिए युवा अगले तीन सप्ताह तक पूरे प्रदेश का भ्रमण करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आपके साथ मिलकर नशा मुक्ति फैलाने के लिए जगह-जगह लाखों लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी कराया है। इस तरह जब आगे बढ़ेंगे और आपके साथ लाखों की संख्या में हमारा युवा हमारे हरियाणा प्रदेश के नागरिक भी जुड़ते चले जाएंगे और यह कारवां जो आज देख रहे हैं और बढ़ता चला जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज साइकिल रैली में आपका जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है, उसे देखकर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम सब मिलकर हरियाणा के नशे को खत्म करने के लिए अपने इस मिशन में जरूर सफल होंगे।

14 अप्रैल को हिसार आएंगे पीएम मोदी

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हमारे हिसार में आ रहे हैं और मुझे खुशी है उससे पहले हमारा युवा ने यह ठान लिया है कि हरियाणा को नशा मुक्त करना है।

सीएम बोले- परिवार नहीं समाज के लिए परेशानी बन रहा नशा

सीएम सैनी ने कहा कि नशा एक परिवार नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए बड़ी परेशानी बन जाता है। ऐसे में यह खतरा हमेशा के लिए खत्म हो, इसके लिए जरूरी है कि हम सब इस दिशा में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि  नशा केवल सेहत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज और देश के लिए भी घातक होता है।

सीएम बोले नशे में बर्बाद हो रही कई पीढ़ियां

सीएम सैनी ने आगे कहा कि आज हमारी कई पीढ़ियां नशे के कम बर्बाद हो रही है और इनकी वजह से छोटे अपराधों से लेकर हथियारों की तस्करी और पैसे के बड़े अपराध भी हो रहे हैं। नशे का शिकार व्यक्ति अपना विवेक खो देते हैं और नशे के लिए कई बार हमारे सामने ऐसे समाचार आते हैं कि नशे के लिए पैसा ना देने पर नशा करने वाले व्यक्ति ने अपने ही परिवार जनों को मौत के घाट उतार देते हैं।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!