New Expressway: राजस्थान में बनेंगे 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे, लोगों को मिलेगा ये बड़ा फायदा

 New Expressway: राजस्थान वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने दूसरे पूर्ण बजट में सड़कों पर खास फोकस किया है। ये ही वजह है कि राज्य सरकार की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट भाषण में 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाने का ऐलान किया है। वहीं राजधानी जयपुर में सड़कों के लिए 250 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 5 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत से सड़क और ब्रिज का उन्नयन कार्य किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 2,750 KM से ज्यादा लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनेंगे। इसके लिए 60 हजार करोड़ रुपए की लागत हो आएगी। ये भी BOT मॉडल पर बनेंगे। 21 हजार KM सड़कें 6 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएंगी।New Expressway

15 शहरों में बनेंगे रिंग रोड

बजट में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान के 15 शहरों में रिंग रोड बनवाने का भी ऐलान किया। जिसके तहत राज्य के बालोतरा, जैसलमेर, जालौर, सीकर, बांसवाड़ा समेत 15 शहरों में रिंग रोड का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए DPR बनाने के लिए 50 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

5 हजार से ज्यादा गांवों में बनेंगे अटल प्रगति पथ

वहीं हर विधानसभा में 10-10 करोड़ की राशि से नॉन-पैचेबल सड़कों के कार्य कराए जाएंगे। खबरों की मानें, तो मरुस्थलीय क्षेत्र में यह राशि 15-15 करोड़ रुपए प्रति विधानसभा दी जाएगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 16,00 बसावटों को डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा। 5 हजार से ज्यादा गांवों में सीमेंट कंक्रीट से अटल प्रगति पथ बनेंगे। 500 करोड़ की लागत से 250 गांवों में यह काम अगले साल से शुरू किए जाएंगे।New Expressway

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!