Haryana News: हरियाणा में गुरुग्राम को मिलेगी 400 नई इलेक्ट्रिक बसें, प्रदूषण से मिलेगी निजात

Haryana News: गुरुग्राम क विकास के लिए 3034 करोड़ रुपये के बजट को आज CM सैनी ने मंजूरी दे दी है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की अथॉरिटी बैठक में सीएम सैनी ने गुरुग्राम के विकास के लिए हर संभव कार्य करने को कहा। सीएम सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले समय में कार्यों को तेजी से किया जाए ताकि लोगों को से ज्यादा से ज्यादा सहुलियत मिल सके।Haryana News
सीएम सैनी ने कहा कि परिवहन व्यवस्था बेहतर करने और प्रदूषण को कम करने के लिए गुरुग्राम में 400 नई इलेक्ट्रिक बस लाई जाएगी। इसके लिए पूरी योजना तैयार कर लगी गई है। इलेक्ट्रिक बसों के आने से गुरुग्राम में प्रदूषण की समस्या का भी बहुत हद तक समाधान होगा और पर्यावरण संरक्षण करने में भी मदद मिलेगी।Haryana News

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह टूटी सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दें ताकि लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो। लो लाइन एरिया में ड्रेन बनाने के लिए अधिकारियों को कहा है कि वह एक विस्तृत योजना तैयार कर इस पर कार्य करें ताकि जलभराव को रोका जा सके। ड्रेन बनाने में कुछ जगह कोर्स केस की वजह से काम अटका हुआ है। उनके समाधान के लिए भी कार्य करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।Haryana News










