Elevated Corridor : ओल्ड गुरुग्राम में एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की तैयारी में GMDA, फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने के निर्देश

Elevated Corridor : गुरुग्राम के सड़क नेटवर्क को सुचारु बनाने और शहर को जाममुक्त करने की दिशा में जीएमडीए ने बड़ा कदम उठाया है । शनिवार सुबह जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.सी. मीणा ने शहर के तीन सबसे व्यस्त ओल्ड रेलवे रोड, ओल्ड दिल्ली रोड और महावीर चौक–इफ्को चौक मार्ग का निरीक्षण किया। इस मौके पर गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, नगर निगम की महापौर राज रानी मल्होत्रा, पार्षद व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के बाद जीएमडीए ने इन तीनों प्रमुख मार्गों पर एलिवेटेड कॉरिडोर विकसित करने के लिए फिजिबिलिटी स्टडी शुरू करने की पहल की है। इससे शहर के ट्रैफिक दबाव को कम करने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी और लोगों का यात्रा समय घटेगा।
🔶 ओल्ड रेलवे रोड पर मेगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रस्ताव
मीणा ने सबसे व्यस्त ओल्ड रेलवे रोड पर एलिवेटेड कॉरिडोर की संभाव्यता जांचने के निर्देश दिए। यह कॉरिडोर ओल्ड रेलवे रोड से शुरू होकर सेक्टर-5/6 जंक्शन, शीला माता रोड और अतुल कटारिया चौक तक प्रस्तावित है।
इससे न केवल जाम कम होगा, बल्कि शहर के महत्वपूर्ण चौराहों के बीच कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।
चूंकि इस मार्ग पर मेट्रो लाइन भी प्रस्तावित है, इसलिए निर्देश दिया गया है कि मेट्रो को भूमिगत बनाया जाए, ताकि दोनों परियोजनाएं एक-दूसरे में बाधा बने बिना समन्वित रूप से पूरी की जा सकें।

🔶 ओल्ड दिल्ली रोड पर दिल्ली–गुरुग्राम ट्रैफिक को राहत
अतुल कटारिया चौक से डूंडाहेड़ा (दिल्ली बॉर्डर) तक होने वाले निरीक्षण में पाया गया कि यह मार्ग दिल्ली–गुरुग्राम आवाजाही का प्रमुख गेटवे है। भारी ट्रैफिक देखते हुए यहां भी एलिवेटेड कॉरिडोर की संभाव्यता जांचने के निर्देश दिए गए हैं । इससे हजारों यात्रियों का दैनिक यात्रा समय घटेगा और दोनों शहरों के बीच सुगम कनेक्टिविटी मिलेगी।
🔶 महावीर चौक–इफ्को चौक मार्ग पर मिल सकती है जाम से स्थायी राहत
सुखराली गांव होते हुए महावीर चौक से इफ्को चौक तक का रोड़ रोजाना भारी जाम का सामना करता है। जीएमडीए ने यहां भी एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की संभाव्यता तलाशने का निर्णय लिया है। यह कदम ओल्ड गुरुग्राम को एनएच-48 से तेज और सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

🔶 समन्वित मेट्रो और रोड प्लानिंग पर जोर
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि गुरुग्राम जैसे तेजी से बढ़ते शहर में दीर्घकालिक और समन्वित योजना जरूरी है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां मेट्रो लाइन प्रस्तावित है, वहां सड़क विकास योजनाओं—विशेषकर एलिवेटेड कॉरिडोर—के साथ पूरा समन्वय बनाया जाएगा।
🔶 सार्वजनिक संस्थानों तक पहुंच होगी आसान
ओल्ड गुरुग्राम क्षेत्र न्यायालय, सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, स्कूलों और वाणिज्यिक केंद्रों का हब है। एलिवेटेड कॉरिडोर बनने से इन सभी क्षेत्रों में आवागमन बेहद आसान होगा और लोगों को रोजाना लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।
✔ पी.सी. मीणा का बड़ा वक्तव्य
“इन तीन प्रमुख मार्गों पर एलिवेटेड कॉरिडोर की संभाव्यता का अध्ययन आगे बढ़ाया जाएगा। इससे शहर में जाम कम होगा, यात्रा सुगम होगी और द्वारका एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।”












