Haryana Murder: हरियाणा में खेत में जा रहे युवक की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना
Haryana Murder: हरियाणा के रोहतक में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जहां गांव रिटोली में खेत में जा रहे युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।

Haryana Murder: हरियाणा के रोहतक में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जहां गांव रिटोली में खेत में जा रहे युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु की।

मृतक की पहचीन गांव रिटोली निवासी अनिल पुत्र रामकिशन के रूप में हुई है। सुबह साढ़े सात बजे खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान कुछ लोग आए और रास्ते में ही अनिल के ऊपर गोलियां चलानी शुरु कर दी।
मामले को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें भाऊ गैंव और सन्नी गैंग का नाम सामने आया है। मृतक सन्नी गैंग का सदस्य बताया जा रहा है।
पुलिस मामले में कर रही जांच
जानकारी मिलते ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस व एफएसएल एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।











