Haryana News: जींद के कशिश से NIA करेगी पूछताछ, आज हो सकती है गिरफ्तारी
Haryana News: आज दिल्ली में जींद के रहने वाले कशिश से पूछताछ करेगी NIA

Haryana News: आज दिल्ली में जींद के रहने वाले कशिश से पूछताछ करेगी NIA
सूत्रों के मुताबिक कशिश ने किसी के कहने पर पाकिस्तान के संदिग्ध खातों में भेजे है पैसे
आज हो सकती है गिरफ्तारी
वही शनिवार को NIA ने कशिश के घर पर दबिश दी और तकरीबन 7 घंटे तक पूछताछ करने के बाद कशिश को NIA अपने साथ ले गई

जींद में शानदार जिम चलता है कशिश
NIA दिल्ली के चांदनी चौंक स्थित पाकिस्तान के लोहारी सूटों की दुकान के संचालक से कर सकती है पूछताछ
कल पूछताछ में इस दुकान के नाम के सामने चर्चाएं है
कशिश आलीशान जिंदगी जीने का शौकीन
महंगी महंगी बाईकों का शौकीन है
फेसबुक आईडी खंगाली कई चौंकाने वाले फोटो सामने आए है
फेसबुक पर कशिश के दो फोटो ऐसे है जो हथियारों के साथ है
वही एक फोटो में जिस गाड़ी के आगे खड़े होकर वह फोटो ली है उस गाड़ी पर खालिस्तानी आतंकवादी भिंडरवाला की फोटो छपी है ।
कशिश कई बार विदेश यात्राएं भी कर चुका है ।
कशिश की जिम भी आलीशान है, जहां कार्ड स्वैपिंग के बिना एंट्री नहीं है
शहर के रईस उसके फेसबुक दोस्त है












