Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में जल्द जारी होगी सीईटी की आंसर की, जानें कब आएगा रिजल्ट
Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में ग्रुप सी के लिए हुए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर आयोग जल्द ही आंसर-की जारी करेगा। ये ही नहीं कुछ दिन तक पोर्टल भी खोला जाएगा। जिस पर अभ्यर्थी अपनी कैटेगरी अपलोड कर सकेंगे।

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में ग्रुप सी के लिए हुए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर आयोग जल्द ही आंसर-की जारी करेगा। ये ही नहीं कुछ दिन तक पोर्टल भी खोला जाएगा। जिस पर अभ्यर्थी अपनी कैटेगरी अपलोड कर सकेंगे। आंसर सीट स्कैन होने के बाद ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा। खबरों की मानें, तो यह रिजल्ट अगस्त के आखिरी तक जारी होने की पूरी संभावना है।
जानकारी के मुताबिक, सीईटी का रिजल्ट जारी होने के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से करीब 56,00 पदों पर पुलिस भर्ती शुरू होगी। बताया जा रहा है कि आयोग के जिलों में परीक्षा केंद्रों का मुआयना करने के बाद आयोग कार्यालय में बैठक भी की है, ताकि जल्द ही रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके।
वहीं सीईटी के बाद आयोग की आईटी की टीम 1338 परीक्षा केंद्रों में लगाए गए कैमरों को खंगालने में जुटी है। सूत्रों का कहना है कि हर परीक्षा केंद्र की गतिविधि को बारीकी से देखा जा रहा है।











