Hariyanvi Hit: सफेद सूट में कशिश चौधरी स्टेज पर उतरीं तो एक टक देखते रह गए दीवाने, झूमकर किया डांस और लूट ली महफिल

Hariyanvi Hit हरियाणवी गानों की अपनी अलग ही बात होती है। ये बजते ही हर किसी का दिल झूम जाता है। सपना चौधरी से लेकर ऐसी कई हरियाणा की शान हैं, जिनके डांस के वीडियोज खूब वायरल होते हैं और आते ही छा जाते हैं।
सपना चौधरी को तो हर कोई जानता है लेकिन हरियाणा में ऐसी कई छोरियां हैं जिनके डांस से तहलका मच जाता है। यूट्यूब पर कशिश चौधरी के गाने और डांस भी खूब फेमस है। उनके लटकों-झटकों से हर कोई दीवाना बना रहता है।

लगभग 11 महीने पहले आया कशिश चौधरी का गाना ‘तेरी नचाई नाचू सू’ बहुत बड़ा हिट है। इसे लोगों ने बड़े चाव से देखा है। इसपर कई कमेंट तो ऐसे हैं जिनमें कशिश की तुलना सपना से की जा रही है और सफेद सूट में वो जो नाची हैं, उनका क्या ही कहना!

भरी भीड़ के बीचों-बीच कशिश सफेद सूट पहनकर आती हैं और डांस शुरू कर देती हैं। वहां बैठा हर कोई उन्हें बस एक टक देख रहा है। कशिश चौधरी ने चंद मिनट के वीडियो से माहौल ही बना दिया है।










