Anupam Kher गुरुग्राम के सिक्योरिटी गार्ड को फोन गिफ्ट करते वक्त बोले ‘यहां पर सारे ही चौधरी इक्कट्ठे हो रहे हैं’
कुछ दिन पहले बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म Khosla Ka Ghosla 2 की शूटिंग करने के लिए गुरुग्राम के सोहना इलाके में आए

Anupam Kher : बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने गुरुग्राम के सिक्योरिटी गार्ड को एक स्मार्ट फोन गिफ्ट किया और फिर उसी स्मार्ट फोन से सिक्योरिटी गार्ड ने अभिनेता अनुपम खेर के साथ खिंचवाया । दरअसल एक सिक्योरिटी गार्ड को जिंदगी भर याद रहने वाला ये पल गुरुग्राम के सोहना इलाके में घटा । जब फिल्म अभिनेता अनुपम खेर गुरुग्राम के सोहना इलाके में अपनी फिल्म Khosla Ka Ghosla 2 की शूटिंग के लिए आए ।
कुछ दिन पहले बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अनुपम खेर अपनी आने वाली फिल्म Khosla Ka Ghosla 2 की शूटिंग करने के लिए गुरुग्राम के सोहना इलाके में आए । यहां पर उनकी आने वाली फिल्म के कई सीन फिल्माए जाने थे । सोहना में जिस जगह उनकी शूटिंग हुई वहां पर गुरुग्राम के एक सिक्योरिटी गार्ड धर्मेन्द्र तैनात थे । दो दिन पहले उन्होनें फिल्म अभिनेता के साथ फोटो खींचवाने की इच्छा जताई ।
जब सिक्योरिटी गार्ड धर्मेन्द्र फोटो खिंचवाने के लिए अनुपम खेर के पास गए तो अभिनेता ने कहा कि अपना फोन निकालों लेकिन धर्मेंद ने कहा कि सर मेरे पास को कैमरे वाला फोन नहीं है कीपैड वाला मोबाइल है । फिर साथी के मोबाइल में सिक्योरिटी गार्ड ने अभिनेता के साथ फोटो खिंचवाया ।
फिल्म अभिनेता को एहसास हुआ कि ये सिक्योरिटी गार्ड अपना फोटो अपने साथी से कैसे लेगा तो फिल्म अभिनेता ने अपनी टीम से कहा कि वो एक स्मार्ट फोन लेकर आए । अगले दिन फिल्म अभिनेता सिक्योरिटी गार्ड धर्मेंद्र के पास गए और उन्हें स्मार्ट फोन गिफ्ट किया । अनुपम खेर ने कहा कि ये तुम्हारे लिए गिफ्ट है जाओ इसे चार्ज करो और फिर पहला फोटो मेरे साथ लो ।
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर द्वारा गिफ्ट किए गए स्मार्ट फोन को देखकर सिक्योरिटी गार्ड की आंखे भर आई । गुरुग्राम के सिक्योरिटी गार्ड को स्मार्ट फोन गिफ्ट करने के इस पूरे प्रकरण को फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने अपने X अकाउंट से पोस्ट भी किया है, जिसमें एक वीडियो पोस्ट करते हुए अनुपम खेर ने लिखा है कि ‘DHARMENDRA AND HIS NEW PHONE: आज से कुछ दिन पहले गुरुग्राम की जिस लोकेशन पर मैं #KhoslaKaGhosla2 की शूटिंग कर रहा था,


वहाँ का चोकीदार धर्मेंद्र मेरे साथ फोटो खिंचवाने आया! उसके पास कैमरे वाला phone नहीं था! वो मायूस था कि मेरे साथ खिंचाया फोटो उस तक पहुँचेगा कैसे? तो आज मैंने उसे एक नया smart फ़ोन भेंट किया! धर्मेंद्र की ख़ुशी देख कर मुझे भी बहुत ख़ुशी हुई! उसने अपने नए कैमरा के साथ अपनी पहली फोटो मेरे साथ खिंचाई! Cover pic वही है! गुरुग्राम की ठंड में धर्मेंद्र की मुस्कुराहट से ज़्यादा खूबसूरत और कोई भावना नहीं हो सकती! जय हो! #BestFeeling #Warmth‘













