Shefali Jariwala Death Cause: शेफाली जरीवाला केस में बड़ा खुलासा, ये दवाइयां बनीं शेफाली जरीवाला की मौत का कारण, जानें…
मशहूर अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन के बाद उनकी मौत की जांच जारी है. फॉरेंसिक टीम ने उनके घर से कई प्रकार की दवाइयां जब्त की हैं

Shefali Jariwala Death Cause: मशहूर अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन के बाद उनकी मौत की जांच जारी है. फॉरेंसिक टीम ने उनके घर से कई प्रकार की दवाइयां जब्त की हैं, जिनमें एंटी-एजिंग इंजेक्शन, विटामिन सप्लीमेंट्स और गैस की दवाएं शामिल हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब तक इस मामले में परिवार के सदस्य, घरेलू कर्मचारी और बेलव्यू अस्पताल के डॉक्टरों समेत आठ लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.
जांच में अब तक का हाल
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने कहा है कि अभी तक जांच में किसी विवाद या झगड़े के संकेत नहीं मिले हैं. आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और दवाइयों के लैब टेस्ट के आधार पर की जाएगी. मौत का आधिकारिक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.
शेफाली जरीवाला का निधन
शेफाली जरीवाला को शुक्रवार रात मुंबई स्थित उनके घर पर अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ. उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी ने उन्हें तुरंत बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल के बाहर पराग त्यागी को टूटे हुए देखा गया. परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
शेफाली का करियर
शेफाली ने 2002 में हिट म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से अपनी पहचान बनाई. इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में भी अभिनय किया. बाद में उन्होंने टीवी की ओर रुख किया और अपने पति पराग त्यागी के साथ डांस रियलिटी शो ‘नच बलिये’ में हिस्सा लिया. इसके बाद वे ‘बिग बॉस 13’ में भी नजर आईं.
आगे की जांच
शेफाली की मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और दवाइयों की रासायनिक जांच के बाद ही सामने आएगी. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही जांच में हुई प्रगति के बारे में जानकारी देगी.