Entertainment

Bhojpuri Dance: व्हाइट चोलिया में काजल राघवानी का हुस्न देख रोमेन्टीक हुए निरहुआ, फिर रोमांस का ऐसा लगाया तड़का कि बढ़ गया इंटरनेट का पारा

Nirhua Kajal Raghwani Dance: भोजपुरी इंडस्ट्री के दो चमकते सितारे दिनेश लाल यादव निरहुआ और काजल राघवानी एक बार फिर चर्चा में हैं, अपने पुराने लेकिन सुपरहिट गाने ‘चप्पा चप्पा चाचा जान करा ना जिया’ के साथ। यह गाना इन दिनों सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है।

Bhojpuri Dance: भोजपुरी इंडस्ट्री के दो चमकते सितारे दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal yadav Nirhua) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) एक बार फिर चर्चा में हैं, अपने पुराने लेकिन सुपरहिट गाने ‘चप्पा चप्पा चाचा जान करा ना जिया’ (Chapa Chapa Chacha Jaan Kara Na Jiyaan) के साथ। यह गाना इन दिनों सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है।

हाल ही में निरहुआ और काजल राघवानी (Kajal Raghwani Hot Video) का एक पुराना गाना ‘चप्पा चप्पा चाचा जान करा ना जिया’ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और उनकी एक्टिंग और केमिस्ट्री ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। भोजपुरी फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान’ का यह गाना निरहुआ और काजल राघवानी (Kajal Raghwani Nirhua Video) के बीच की लाजवाब केमिस्ट्री के लिए मशहूर है।

गाने के वीडियो में काजल राघवानी निरहुआ के पीछे भागती नजर आ रही हैं जबकि निरहुआ उनसे दूर भागने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। दर्शकों को यह गाना बहुत पसंद आया

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!