Muskan Baby Dance: पीले सूट और काले दुपट्टे में हरियाणा की छोरी ने लूट ली महफिल, ‘छाती ते लिपट के मर जाऊंगी’ पर काटा बवाल

Muskan Baby Dance: हरियाणवी गानों पर सपना चौधरी का डांस तो लोगों ने खूब देखा है, लेकिन वहां केवल सपना ही नहीं बल्कि कई खूबसूरत कन्याएं हैं जो हरियाणवी गाने पर ठुमके लगा दें तो बहार आ जाए। इनमें से ही एक हैं पॉपुलर डांसर मुस्कान बेबी।
वो जैसे ही स्टेज पर चढ़ती हैं तो वहां बैठे लोगों का दिल अपने आप ही तेजी से धड़कने लगता है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उनके वीडियोज पर आए व्यूज और कमेंट्स से ही सब साफ पता चलता है।
मुस्कान बेबी का डांस इतना कमाल होता है कि उनके चाहने वाले लट्टू हो जाते हैं। सुपरहिट हरियाणवी गाने ‘छाती ते लिपट के मर जाऊंगी’ पर मुस्कान का डांस धमाकेदार है। इसे 6 महीने पहले रिलीज किया गया था और तब से ही इसने धूम मचा रखा है।

गाने पर वो पीले रंग का सूट पहनकर डांस कर रही हैं। इस वीडियो पर अब तक 858K व्यूज आ चुके हैं और लगातार व्यूज बढ़ ही रहे हैं।











