Faridabad Traffic Advisory: फरीदाबाद में 3 दिन बंद रहेगा ये रास्ता, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Faridabad Traffic Advisory: हरियाणा के फरीदाबाद से पलवल की ओर जाने वालों के लिए जरूरी खबर है। अगले 3 दिन घर से बाहर निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जरुर देख लें, वरना आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

Faridabad Traffic Advisory: हरियाणा के फरीदाबाद से पलवल की ओर जाने वालों के लिए जरूरी खबर है। अगले 3 दिन घर से बाहर निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जरुर देख लें, वरना आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार नेशनल हाईवे की बल्लभगढ़ से पलवल जाने वाली सर्विस लेन सीकरी के पास 3 दिन तक मरम्म कार्य किया जाएगा।
ऐसे में सीकरी से लेकर जाजरू मोड तक मार्ग को 21 मई तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की है। ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त जयवीर राठी ने बताया पलवल जाने के लिए झाडसेंतली कट से ही राजमार्ग की मेन लेन पर चढ़ जाएं और मिलन रिसोर्ट के पास निकलें।
https://x.com/FTPfbd/status/1924407598570516536?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1924407598570516536%7Ctwgr%5Eaf30e3745491f5dedcdb6232764b1a2f328f2ebd%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fharyana%2Ffaridabad-ncr-faridabad-traffic-advisory-service-road-near-sikri-will-remain-closed-for-3-days-23941747.html
फरीदाबाद में ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध
जिलाधीश विक्रम सिंह ने 25 मई तक जिले में किसी भी नागरिक, संस्था या कंपनी द्वारा मानव-रहित हवाई वाहन (ड्रोन) उड़ाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यह आदेश राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। उल्लंघन करने पर ड्रोन जब्त कर संबंधित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होनें आमजन से अपील की है कि अगर कोई ड्रोन उड़ता दिखाई दे। या किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु मिले तो उसे छुएं नहीं। नज़दीकी पुलिस स्टेशन, डायल 112 या जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी।











