Nautapa 2025: किस दिन से शुरू होगा नौतपा, मौसम विभाग ने दी जानकारी
Nautapa 2025: मई महीने में गर्मी आसमान से आग की तरह बरस रही है। मई का आधा महीना बीत चुका है। इसके साथ ही नौतपा की भी शुरुआत होने वाली है जो 9 दिनों तक चलता है।

Nautapa 2025: मई महीने में गर्मी आसमान से आग की तरह बरस रही है। मई का आधा महीना बीत चुका है। इसके साथ ही नौतपा की भी शुरुआत होने वाली है जो 9 दिनों तक चलता है। नौतपा के दौरान गर्मी अपने चरम पर रहती है और इस अवधि में सूर्य देव आग उगलते हैं। नौतपा को नवतपा के नाम से भी जाना जाता है। नौतपा ज्योतिष से सीधा संबंध होता है। आइए जानते हैं इसके बारे में…
किस दिन से शुरू होगा नौतपा
नौतपा की शुरुआत 25 मई से होगी जो 9 दिनों तक चलते हुए 2 से 3 जून तक चलेगा। यहां नौतपा की बात की जाए तो, जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो नौतपा की शुरुआत होती है।
वहीं जब सूर्य मृगराशि नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, तो नौतपा की अवधि समाप्त हो जाएगी। बताया जा रहा है कि यह अवधि 8 जून को खत्म होगी यानी 15 दिन की इस अवधि में 15 दिनों की इस अवधि में धरती पर तापमान सबसे ज्यादा होगा।
नौतपा के बाद होगी जमकर बारिश
15 दिन की प्रचंड गर्मी पड़ने से बारिश अच्छी बताई जा रही है। नौतपा के दौरान गर्मी चरम पर होती है और इसे भीषण गर्मी के रूप में जाना जाता है। नौतपा के दौरान भीषण गर्मी से बचने के लिए सावधान रहने चाहिए और खूब पानी पीना चाहिए और बाहर कम निकलना चाहिए। नौतपा के दौरान सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में होते हैं। रोहिणी नक्षत्र शुक्र देव का नक्षत्र होता है और शुक्र देव सूर्य देव के शत्रु नक्षत्र माने गए हैं।









