Dwarka Expressway: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो से जुड़ेगा द्वारका एक्सप्रेसवे, यहां बनेगा स्टेशन

Dwarka Expressway : Dwarka Expressway के पास गुरुग्राम के सेक्टर-101 में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का स्टेशन बनाया जाएगा। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने इसके नक्शे को अंतिम रूप दे दिया है। यह मेट्रो स्टेशन(Metro Station) करीब 3200 वर्ग मीटर जमीन पर तैयार किया जाएगा। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन(Metro Station) से लेकर साइबर सिटी तक करीब 28.5 किमी लंबे रूट के तहत 27 मेट्रो स्टेशन का निर्माण होना है।

Dwarka Expressway के पास भी एक मेट्रो स्टेशन(Metro Station) इसके तहत तैयार किया जाएगा। इस मेट्रो स्टेशन(Metro Station) की चौड़ाई 23 मीटर और लंबाई 140 मीटर होगी। सेक्टर-नौ-नौ-ए से Dwarka Expressway की तरफ जा रही मुख्य सड़क पर बाईं तरफ इस मेट्रो स्टेशन की इमारत का निर्माण किया जाएगा।Dwarka Expressway

इस मेट्रो स्टेशन में एंट्री और एग्जिट के दो गेट बनाए जाएंगे। मेट्रो स्टेशन(Metro Station) के गेट एक और दो की तरफ कार, ऑटो और ई-रिक्शा की जगह होगी। यहां यात्रियों को उतारने और बैठाने की सुविधा होगी।

गेट नंबर एक के पास जमीन की जरूरत
गेट नंबर एक के पास 370 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत है। बाकी मेट्रो स्टेशन(Metro Station) के निर्माण के लिए जमीन है। जीएमआरएल(JMRAL) ने एचएसवीपी(HSVP) से इस जमीन को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।Dwarka Expressway

एफओबी (FOB)से जुड़ेगा गेट नंबर दो
सेक्टर-102-102ए अंडरपास के दूसरी तरफ गेट नंबर दो का निर्माण होगा। ऐसे में जीएमआरएल की योजना इसे फुटओवर ब्रिज(FOB) के माध्यम से मेट्रो स्टेशन से जोड़ने की है। इस एफओबी की चौड़ाई करीब छह मीटर रखने की योजना है।

Dwarka Expressway मेट्रो सेवा से जुड़ेगा
इस मेट्रो स्टेशन(Metro Station) के बनने से मेट्रो सेवा से Dwarka Expressway जुड़ जाएगा। इससे Expressway  के आसपास की सोसाइटियों, कॉलोनियों और गांवों में रहने वाले रहने वाले हजारों-लाखों परिवार इस मेट्रो स्टेशन तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!