Property Tax ना भरने वालों के खिलाफ़ निगम का एक्शन जारी, इस बार यहां सील हुई प्रॉपर्टी !
निगम अधिकारियों के अनुसार, इस प्रॉपर्टी पर 27,75,936 रूपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, जिसे बार-बार नोटिस व सूचना देने के बावजूद भी जमा नहीं कराया गया था।

Property Tax : नगर निगम गुरुग्राम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी नहीं करने वाले बड़े बकायेदारों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। निगम की विशेष टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर टैक्स डिफॉल्टरों की प्रॉपर्टीज को सील कर रही हैं, ताकि नगर निगम के राजस्व को मजबूत किया जा सके।
शुक्रवार को जोन-1 क्षेत्र की टीम ने टैक्स इंस्पेक्टर पंकज सलूजा के नेतृत्व में कादीपुर इलाके में एक बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान गोपीचंद के नाम पर दर्ज एक कमर्शियल प्रॉपर्टी को सील किया गया। निगम अधिकारियों के अनुसार, इस प्रॉपर्टी पर 27,75,936 रूपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, जिसे बार-बार नोटिस व सूचना देने के बावजूद भी जमा नहीं कराया गया था।

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि बकायेदारों को कई अवसर दिए गए हैं ताकि वे अपना बकाया टैक्स समय पर चुका सकें, लेकिन बार-बार चेतावनी देने के बावजूद टैक्स न चुकाने वालों के खिलाफ अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
जोन-1 क्षेत्र के जेडटीओ पंकज कुमार ने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी प्रॉपर्टी का बकाया टैक्स समय पर जमा कर निगम की विकास योजनाओं में सहयोग करें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि टैक्स भुगतान न करने वाले बकायेदारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा










