Delhi-Gurugram कनेक्टिविटी को मिलेगी नई रफ़्तार : द्वारका से रेजांगला चौक तक मेट्रो की संशोधित DPR तैयार होगी

द्वारका लाइन बनने के बाद, गुरुग्राम के लोगों को महरौली की ओर से आने वाली मेट्रो के साथ-साथ द्वारका की ओर से भी मेट्रो सेवा का विकल्प मिल जाएगा, जिससे दिल्ली-गुरुग्राम के बीच आवागमन सुरक्षित, सुविधाजनक और निर्बाध हो सकेगा।

Delhi-Gurugram के बीच यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HMRTC) बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि द्वारका सेक्टर 21 से गुरुग्राम के रेजांगला चौक (पालम विहार) तक प्रस्तावित मेट्रो लाइन की संशोधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी। इस विस्तार से दिल्ली-गुरुग्राम के बीच यातायात सुगम हो जाएगा और न्यू गुरुग्राम के कई क्षेत्रों को सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी मिल सकेगी।

द्वारका से इफ्को चौक तक गुरुग्राम मेट्रो परियोजना की मूल DPR साल 2015 में तैयार की गई थी। अधिकारियों के अनुसार, पिछले एक दशक में गुरुग्राम की शहरी तस्वीर काफी बदल चुकी है। वर्तमान की बदलती यातायात आवश्यकताओं और नए रिहायशी क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए, HMRTC अब द्वारका से रेजांगला चौक तक की संशोधित DPR तैयार कराएगी।

HMRTC के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें बोर्ड बैठक के आधिकारिक नोट्स मिल गए हैं और उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गुरुग्राम में यह विस्तार 5 किलोमीटर लंबा होगा, जो पालम विहार से गुरुग्राम के सेक्टर 111 तक जाएगा। दिल्ली में शेष 3.4 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली में होगा। पहले की डीपीआर में इस रूट पर सात एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित थे। इस रूट पर बिजवासन रेलवे स्टेशन के नजदीक भी एक मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक पहुँचने में आसानी होगी।

HMRTC दो महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी परियोजनाओं पर एक साथ विचार कर रही है:

  1. द्वारका-रेजांगला चौक स्पर: जिसकी संशोधित DPR तैयार की जा रही है।
  2. एयरपोर्ट लाइन कनेक्टिविटी: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) एयरपोर्ट लाइन को गुरुग्राम से जोड़ने की परियोजना पर अपनी फिजिबिलिटी रिपोर्ट HMRTC को सौंपेगी।

HMRTC दोनों लाइनों का गहन अध्ययन करेगी और यह देखेगी कि निर्माण लागत, यातायात घनत्व और यात्रियों की सुविधा के लिहाज से कौन सी लाइन बेहतर है। इसके बाद ही किसी एक परियोजना पर आगे काम किया जाएगा।

इससे इतर, गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) की ओर से मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक 28.5 किमी लंबे मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर नौ तक का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कंपनी ने सेक्टर 44 से सुभाष चौक तक बैरिकेडिंग कर सड़क की सेंट्रल वर्ज को तोड़ दिया है

यहाँ जल्द ही पिलर निर्माण का कार्य शुरू होगा।  मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72 ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज- 6, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-9 व सेक्टर 101 शामिल हैं।

द्वारका लाइन बनने के बाद, गुरुग्राम के लोगों को महरौली की ओर से आने वाली मेट्रो के साथ-साथ द्वारका की ओर से भी मेट्रो सेवा का विकल्प मिल जाएगा, जिससे दिल्ली-गुरुग्राम के बीच आवागमन सुरक्षित, सुविधाजनक और निर्बाध हो सकेगा।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!