New Railway Line: बिहार में यहां बिछेगी 53 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन, लोगों को होगा फायदा

New Railway Line: पहले फेज में जमालपुर से भागलपुर के बीच 53 किलोमीटर के बीच तीसरी लाइन बिछनी है। इसके लिए सर्वे भी पूरा हो गया है। अब इस रेलखंड पर चौथी रेल लाइन भी बिछाई जानी है। इस दिशा में रेलवे ने कसरत शुरू कर दी है। पांच वर्षों में इस रेलखंड पर दो लाख 30 हजार करोड़ के बजट पर काम हो रहा है।New Railway Line
इसे जमीनी रूप देने को लेकर रेलवे के इंजीनियरिंग व ट्रैफिक विभाग सर्वे शुरू कर दिया है। चौथी लाइन बिछाने से पहले रेलखंड पर सभी संपर्क फाटकों को हटा दिया जाएगा।

इस रेल रूट पर कुल 30 संपर्क फाटक
भागलपुर-जमालपुर-किऊल व मुंगेर के बीच कुल 30 संपर्क फाटक हैं। यह ट्रेनों की स्पीड में बड़ी बाधा बनते हैं। रेल खंड पर दूसरी-तीसरी लाइन बनने के साथ ही इन सभी संपर्क फाटकों को बंद कर देने की दिशा में काम चल रहा है।New Railway Line
संपर्क फाटक की जगह आरओबी और अंडर पास बनेगा। छह माह के अंदर भागलपुर-जमालपुर में 1094 करोड़ से तीसरी लाइन के साथ तीसरी सुरंग का निर्माण शुरू हो जाएगा। चार लाइन होने से ट्रेनों का परिचालन और सुगमता से होगा। न सिर्फ ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि समय की बचत भी होगी।
उप मुख्य अभियंता हेमंत कुमार ने बताया कि रेल के विकास को लेकर सरकार गंभीर है। जमालपुर-किऊल के बीच तीसरी रेल लाइन बनाने के पहले सारे फाटक हटाए जाएंगे। चौथा लाइन भी बिछनी है। जल्द ही डीपीआर बनकर जाएगा।

बढ़ेगी सुविधाएं यह होगा लाभ
पहले चरण में तीसरी रेल लाइन आर्थिक विकास से रेलवे को मुनाफा होगा। इसके साथ ही यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। इस क्षेत्र में ट्रेनों का परिचालन भी बेहतर होगा, व्यापार-कारोबार को नया आयाम भी मिलेगा। लाइन बनने पर मालगाड़ियों का संचालन भी अलग से किया जाएगा।
रेलवे की योजना यहां ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ यात्रियों की संख्या भी बढ़ाने की भी है। जमालपुर-भागलपुर के बीच तीसरी रेल लाइन की 1094 करोड़ रुपये की परियोजना से यातायात की संरचना बदल जाएगा।New Railway Line

जमालपुर-रतनपुर के बीच वर्तमान में दाे रेल सुरंग है। एक रेल सुरंग अंग्रेजाें के शासन में बना था और दूसरा रेल सुरंग 2022 में चालू हुआ है। दोनों रेल सुरंग से सिंगल रेलवे ट्रैक गुजरती है। अब दूसरे सुरंग के दायें तरफ तीसरे का निर्माण होना है।
तीसरे रेल सुरंग की चौड़ाई दोनों की अपेक्षा में ज्यादा होगी। ऐसे में इसमें दो रेलवे ट्रैक बिछाई जाएगी। जो तीसरा और चौथा रेल लाइन का हिस्सा होगा। रेलवे ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।New Railway Line











