Namo Bharat Train: हरियाणा समेत इन 3 राज्यों में सफर होगा सुहाना, दिल्ली से नीमराना तक एक ही ट्रैक पर फर्राटा भरेगी नमो भारत और मेट्रो
Haryana Railway News: हरियाणा राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए नई गुड न्यूज आई है। नमो भारत ट्रेन जो दिल्ली के सराय रोहिल्ला से शुरू होगी व हरियाणा के गुरुग्राम को चीरकर राजस्थान के नीमराना तक प्रस्तावित है को मेरठ की मेट्रो की तरह संचालित किया जाएगा।

Namo Bharat Train: हरियाणा राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए नई गुड न्यूज आई है। नमो भारत ट्रेन जो दिल्ली के सराय रोहिल्ला से शुरू होगी व हरियाणा के गुरुग्राम को चीरकर राजस्थान के नीमराना तक प्रस्तावित है को मेरठ की मेट्रो की तरह संचालित किया जाएगा। मतलब यह मेट्रो ट्रेक पर दौड़ेगी।
हरियाणा के सीएम नायब सैनी DPR को मंजूरी दे दी है। साथ ही सीएम बोले की नमो भारत ट्रेन का ट्रेक इसी तरह तैयार हो ताकि आगे चलकर इस पर मेट्रो भी दौड़ाई जा सके। इस संदर्भ में पिछले महीने मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राज्य सरकार के कई विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचएमआरटीसी) की ओर से एक पत्र जारी किया गया।

इसमें कहा गया है कि मेरठ में बन रही नमो भारत ट्रेन और मेट्रो के साथ ही दिल्ली के सराय रोहिल्ला से गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के नीमराणा तक ट्रैक बिछाया जाएगा। ट्रैक को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि भविष्य में मेट्रो के लिए अलग से ट्रैक बिछाने की जरूरत न पड़े।
स्टेशनों को भी इसी हिसाब से डिजाइन किया जाएगा। इसके अलावा राजस्थान में डिपो बनाए जाएंगे ताकि भविष्य में नमो भारत ट्रेन को जयपुर और अलवर तक बढ़ाया जा सके। नमो भारत ट्रेन शुरू होने से दिल्ली से हरियाणा होते हुए राजस्थान तक आवाजाही आसान हो जाएगी।











