Success Story: किसी अप्सरा से कम नहीं ये IAS अफसर, मॉडलिंग छोड़ शुरू की UPSC की तैयारी

Success Story: IAS और IPS बनने के लिए लोग लाखों की नौकरी छोड़ देते है। यहां तक की कई लोग अपने प्रोफेशन ही बदल देते है। कुछ ऐसी ही कहानी है आईएसस ऑफिसर तस्कीन खान की। जिन्होनें मॉडलिंग छोड़ यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला किया और इसमें सफलता भी हासिल की।
nn
nमॉडलिंग की दुनिया में रखा कदम
nउत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली तस्कीन खान ब्यूटी विथ ब्रेन की मिसाल है। बचपन से ही वह काफी होनहार थी। तस्कीम बास्केटबॉल चैंपियन और नेशनल लेवल की डिबेटर भी रह चुकी हैं। 12 वीं की पढ़ाई के बाद उन्होनें मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।
nn
मिस उत्तराखंड रह चुकी है IAS तस्कीम
nसाल 2016-17 में उन्होनें मिस उत्तराखंड और मिस देहरादून खिताब अपने नाम किया। मिस उत्तराखंड बनने के बाद वह मिस इंडिया बनने सपना देखने लगी। तस्कीन के पिता ग्रुप डी के सरकारी कर्मचारी थे। कोरोना काल के बीच पिता का रिटायर हो गए और अक्सर बीमार रहने लगे।

nn
मॉडलिंग छोड़ शुरू की UPSC की तैयारी
n जिसके बाद परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए तस्कीम ने मॉडलिग छोड़ दी। इसके बाद उनके UPSC का सफर हुआ। इसी दौरान तस्कीम ने मन बना लिया था कि वह IAS अफसर बनेंगी।
nn
लेकिन ये राह उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं थी। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह देहरादून से राजधानी दिल्ली आ गई।

nn
चौथे प्रयास में बनी IAS अफसर
nयहां उन्हें जामिया विश्वविद्यालय में UPSC की फ्री कोचिंग करने का मौका मिला। तस्कीन ने दिन-रात कड़ी मेहनत की और तीन बार परीक्षा दी। लेकिन इन प्रयासों में वह प्रीलिम्स भी पास न कर सकीं। तस्कीन ने हार नहीं मानी और डटी रहीं। चौथे प्रयास में तस्कीन ने न सिर्फ UPSC की परीक्षा पास की बल्कि 736 रैंक के साथ IAS ऑफिसर बन गईं।
n
n












