Operation Sindoor: देशभर के 11 एयरपोर्ट्स बंद, Helpline Number जारी

Operation Sindoor:   भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद देशभर की उड़ानों पर भारी असर पड़ा है। भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू कश्मीर सहित पूरे देश में सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं। इसी के तहत श्रीनगर सहित 11 एयरपोर्टस पर फ्लाइट ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं।Operation Sindoor

इनमें जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, बिकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज, जामनगर एयरपोर्ट्स शामिल हैं। बता दें ये सभी एयरपोर्ट्स पाकिस्तान बॉर्डर के साथ लगते हैं। इसी के साथ जम्मू, श्रीनगर सहित उक्त सभी एयरपोर्ट्स से दोपहर तक फ्लाइट रद्द कर दी गई है। इस तरह से फ्लाइट्स रद्द करने पर इंडिगो, स्पाइस जेट, एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्सप्रेस पर भारी असर पड़ा है। इसी के चलते सभी यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वह घर से निकलने से पहले फ्लाइट्स का स्टेटस जरूर जान लें।Operation Sindoor

वहीं आपको ये भी बता दें कि इन यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि, एअर इंडिया फ्लाइट्स जोकि अमृतसर की तरफ जा रही थी उन्हें दिल्ली की तरफ मोड़ दिया गया है। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए 011-69329333/011-69329999 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। वहीं एअर इंडिया एक्सप्रेस की जम्मू, श्रीनगर और हिंडन की तरफ आने-जाने वाली फ्लाइट्स को आज दोपहर तक रद्द कर दिया गया है। फ्लाइट्स से जुड़े अलर्ट व नोटिफिकेशन के लिए नंबर +91 6360012345 नंबर जारी किया गया है।Operation Sindoor

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!