Rain In Gurugram : गुरुग्राम में बारिश शुरु, जानिए अब तक कितने बरसे बादल ? अब लौटेगी भीषण ठंड
मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी की शुरुआत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश होती है लेकिन इस बार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस धीमा पड़ गया था जिसकी वजह से बारिश होने में देरी हुई ।

Rain In Gurugram : मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार गुरुग्राम में सुबह सात बजे से बारिश पड़नी शुरु होगी । गुरुग्राम के कई ईलाकों में जोरदार बरसात हो रही है तो वहीं कई इलाकों में हल्की हल्की फुहारें पड़ रही हैं । गुरुग्राम के साथ साथ Delhi NCR में भी इसी तरह का मौसम बना हुआ है । बारिश होने से एक तरफ दिल्ली एनसीआर में हो रहे प्रदूषण से भी लोगों को राहत मिली है । (Gurugram News)
सुबह सुबह गुरुग्राम में शुरु हुई बारिश की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है जिसकी वजह से गुरुग्राम के की इलाकों से जाम की खबरें भी सामने आ रही है । मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक गुरुग्राम और हरियाणा में इसी तरह मौसम परिवर्तनशील बना रह सकता है । (Haryana News)

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने कराई बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी की शुरुआत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश होती है लेकिन इस बार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस धीमा पड़ गया था जिसकी वजह से बारिश होने में देरी हुई । लेकिन अब एक्टिवेट हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आने वाले तीन दिनों तक इसी तरह उत्तर भारत में बारिश की फुहारे पड़ती रहेगी । (Delhi Rain)
तेज़ हवाओं और गरज के साथ हो रही बारिश
मौसम विभाग द्वारा चेतावनी के अनुसार ही दिल्ली एनसीआर में तेज़ गरज के साथ और हवाओं के साथ बारिश हो रही है । किसी किसी इलाके में हवाओं की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी बह सकती हैं । ऐसे में सड़कों पर गाड़ी चलाते वक्त बेहद सावधानी बरतनी होगी । (Mausam Update)
गुरुग्राम में हुई इतनी बारिश !
शुक्रवार सुबह सुबह शुरु बारिश का पहला आंकड़ा भी सामने आ गया है । जिला प्रशासन द्वारा आंकड़ा जारी कर बताया है कि 8 बजे से पहले गुरुग्राम के अलग अलग इलाकों में कहां कितनी बारिश हुई है । हालांकि दूसरा आंकड़ा भी जल्द ही आएगा जिसके बाद स्थिति और साफ हो पाएगी कि गुरुग्राम में कुल कितनी बारिश हुई है । (Weather Update)
जिले के मुख्य शहरी क्षेत्रों (गुरुग्राम, वजीराबाद, मानेसर) में औसतन 1 एम.एम. बारिश रिकॉर्ड की गई है।
सोहना और फरुखनगर जैसे इलाकों में केवल हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
- इस हल्की बारिश से जहां एक ओर प्रदूषण से मामूली राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं दूसरी ओर ठंड का असर फिर से बढ़ गया है ।
| क्षेत्र (तहसील/उप-तहसील) | वर्षा की स्थिति |
| गुरुग्राम (शहर) | 1.0 एम.एम. |
| कादीपुर (उप-तहसील) | 1.0 एम.एम. |
| हरसरू (उप-तहसील) | 1.0 एम.एम. |
| वजीराबाद | 1.0 एम.एम. |
| बादशाहपुर (उप-तहसील) | 1.0 एम.एम. |
| मानेसर | 1.0 एम.एम. |
| पटौदी | 1.0 एम.एम. |
| सोहना | केवल बूंदाबांदी |
| फरुखनगर | केवल बूंदाबांदी |












