Gurugram: मोबाइल गुम होने पर के विवाद में दोस्त को 5वीं मंजिल से धक्का देकर की हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपी कन्हैया ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह मृतक आकाश और अपने एक अन्य दोस्त के साथ बांस कुशला में किराए पर रहता था। कन्हैया भी करीब 15 दिन पहले ही मानेसर आया था और 1 जुलाई 2025 से एक कंपनी में काम कर रहा था।

Gurugram News Network – मानेसर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक मामूली विवाद ने 22 साल के एक युवक की जान ले ली। अपने ही एक साथी के साथ मोबाइल फोन गुम होने को लेकर हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि युवक को मकान की पांचवीं मंजिल से धक्का दे दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह खौफनाक वारदात 4 जुलाई 2025 की है। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि शंकर की ढाणी, बांस कुशला में एक युवक को मकान की छत से धक्का देकर गिरा दिया गया है, जिससे उसकी मौत हो गई। सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहां, आकाश पाठक (22 वर्ष), जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रहने वाले थे, मृत अवस्था में मिले। पुलिस की क्राइम टीम, एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ भी जांच के लिए पहुंचे।
आकाश के परिजनों को सूचना दी गई। उनके फुफेरे भाई ने पुलिस को बताया कि आकाश लगभग 15 दिन पहले काम की तलाश में मानेसर आया था और अपने कुछ साथियों के साथ किराए के मकान में रह रहा था। उन्हें सूचना मिली कि छत से गिरने के कारण आकाश की मौत हो गई है।
मौके पर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि आकाश की मौत किसी दुर्घटना से नहीं, बल्कि उसके साथ रहने वाले कन्हैया नाम के युवक के साथ हुए झगड़े के कारण हुई है। मोबाइल फोन गुम होने को लेकर हुई बहस इतनी बढ़ गई कि कन्हैया ने रात के समय झगड़ा करते हुए आकाश को मकान की पांचवीं मंजिल से धक्का दे दिया। इसी शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया।
सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर के थाना प्रबंधक निरीक्षक सत्यवान की टीम ने तेजी से कार्रवाई की। उन्होंने आज, 5 जुलाई 2025 को हत्या के आरोपी प्रशांत उर्फ कन्हैया (20 वर्ष) को आगरा के समसाबाद रोड से धर दबोचा। कन्हैया उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का रहने वाला है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी कन्हैया ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह मृतक आकाश और अपने एक अन्य दोस्त के साथ बांस कुशला में किराए पर रहता था। कन्हैया भी करीब 15 दिन पहले ही मानेसर आया था और 1 जुलाई 2025 से एक कंपनी में काम कर रहा था।
4 जुलाई 2025 की रात को कन्हैया का मोबाइल फोन कमरे में नहीं मिला। इसी बात को लेकर उसकी आकाश से बहस शुरू हो गई। रात के समय, दोनों मकान की पांचवीं मंजिल पर चले गए। वहां भी मोबाइल फोन गुम होने की बात को लेकर उनकी कहासुनी जारी रही। गुस्से में आकर कन्हैया ने आकाश को छत से धक्का दे दिया। आकाश बगल वाले मकान की छत पर जा गिरा और पांचवीं मंजिल से गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।