New Year Party Scam : क्लब में डांस गर्ल दिलाने का झांसा देकर की मारपीट और लूटपाट, राजस्थान से गुरुग्राम आकर किया कांड

New Year Party Scam : गुरुग्राम में लूटपाट और मारपीट का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है । क्लब में फ्लोर पर साथ में डांस करने के लिए लड़की दिलाने के बहाने एक युवको दो आरोपियों ने अपना शिकार बना लिया । गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

गुरुग्राम की सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच के प्रभारी ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर 29 में क्लब के अंदर नए साल की पार्टी के दौरान एक युवक को डांस फ्लोर पर उसके साथ डांस गर्ल दिलाने के बहाने तीन युवकों ने अपना शिकार बनाया, पीडित के साथ मारपीट कर उससे ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करा लिए ।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल 26 वर्षीय युवक ने गुरुग्राम के थाना डीएलएफ सेक्टर-29 में शिकायत दर्ज कराई कि 28 दिसंबर 2025 को वह सेक्टर-29 स्थित एक क्लब में था । वहीं से उसने Just Dial पर उपलब्ध एक नंबर पर कॉल कर 31 दिसंबर की न्यू ईयर पार्टी के लिए डांस पार्टनर (लड़की) की मांग की ।

इसके बाद 29 दिसंबर को उसे लड़की दिखाने के बहाने सुशांत लोक, गुरुग्राम बुलाया गया । मौके पर एक कार में बैठे तीन युवकों कर्ण, भविष्य और विशाल ने उसे गाड़ी में बैठने को कहा । कुछ ही देर में कार चला दी गई और गाड़ी के भीतर ही पीड़ित के साथ मारपीट कर उसका पर्स और मोबाइल छीन लिया गया । मोबाइल के जरिए उसके बैंक खाते से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर लिए गए और उसे सुनसान जगह पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए ।

गिरफ्तार आरोपी

गुरुग्राम पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए इस मारपीट और लूटपाट के मामले में दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी पहचान 20 वर्षीय भविष्य जो राजस्थान के अलवर LIIT कॉलेज में MBA का छात्र है और 21 वर्षीय विशाल जो कि 12वीं पास है, के रुप में हुई है । गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपी राजस्थान के तिजारा के खेरथल निवासी है । दोनों आरोपियों को कोर्ट मे पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को 3 दिन की रिमांड पर भेज दिया है ।

पूछताछ में बड़ा खुलासा

पूछताछ में सामने आया कि इस वारदात का मास्टरमाइंड कर्ण है, जिसने Just Dial पर डांस गर्ल उपलब्ध कराने की फर्जी सर्विस डाल रखी थी। पीड़ित ने जिस नंबर पर कॉल किया था, वह कर्ण का ही था। कर्ण गुरुग्राम में रहता है और उसी के कहने पर भविष्य व विशाल राजस्थान से गुरुग्राम आए थे।

बरामदगी और आगे की कार्रवाई

गुरुग्राम पुलिस की टीम ने आरोपियों को पाससे 3 हज़ार रुपए नकद बरामद किए हैं । साथ ही इस मारपीट और लूटपाट कांड के मुख्य एवं तीसरे आरोपी कर्ण की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है । गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन मिलने वाले नंबर की ठीक से जांच करके ही किसी भी सर्विस का इस्तेमाल करें ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!