Manesar में खौफनाक वारदात : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति पर किया हमला, छह महीने से चल रहा था अफेयर
पूछताछ में सामने आया कि पूनम और मनखुश पिछले 6 महीनों से प्रेम प्रसंग में थे। दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे। जब शिव शंकर को इस रिश्ते की भनक लगी, तो घर में विवाद शुरू हो गया।

Manesar : रिश्तों के कत्ल और अवैध संबंधों के चलते रची गई एक खौफनाक साजिश का गुरुग्राम पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आईएमटी मानेसर के थाना सेक्टर-07 क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी और स्कूटी भी बरामद कर ली गई है।
30 दिसंबर 2025 को पूनम (44 वर्ष) ने अपने पति शिव शंकर को झरना मंदिर दर्शन के बहाने बुलाया। दर्शन कर लौटते समय वीपीएस (VPS) स्कूल के पास साजिश के तहत एक स्कूटी ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। जैसे ही शिव शंकर सड़क पर गिरा, स्कूटी सवार मनखुश उर्फ मिंटू (25 वर्ष) ने उसे दबोच लिया। इसी बीच पत्नी पूनम ने कुल्हाड़ी से शिव शंकर के चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर उसे अधमरा कर दिया और मरा हुआ समझकर वहां से फरार हो गए।
पूछताछ में सामने आया कि पूनम और मनखुश पिछले 6 महीनों से प्रेम प्रसंग में थे। दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे। जब शिव शंकर को इस रिश्ते की भनक लगी, तो घर में विवाद शुरू हो गया। इसी रंजिश के चलते पूनम ने अपने से 19 साल छोटे प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुँचाने के बाद गहन जांच शुरू की। 31 दिसंबर को पुलिस ने आरोपी मनखुश को गांव कासन से दबोचा, वहीं आरोपी पत्नी पूनम को 1 जनवरी को मानेसर इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार और वाहन बरामद कर लिया है और अब दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।











