New Expressway: अब 3 घंटे में पूरा होगा राजस्थान से दिल्ली का सफर, 1368 करोड़ की लागत से बनेगा एक्सप्रेसवे

New Expressway: राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल्ली का सफर अब और भी फास्ट और स्मूद होने जा रहा है। अब तक जिस सफर में 3.5 से 4 घंटे लगते थे वो आने वाले कुछ ही महीनों में महज 3 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। इसकी वजह है जयपुर-बांदीकुई ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधा कनेक्ट करेगा। इस एक्सप्रेसवे का 85% काम पूरा हो चुका है और नए साल की शुरुआत तक इसके चालू होने की उम्मीद जताई जा रही है।  New Expressway

₹1368 करोड़ की लागत से बन रहा है नया सफर

जयपुर से बांदीकुई के बीच बन रहा यह लिंक एक्सप्रेसवे 67 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी कुल लागत ₹1368 करोड़ है। एक्सप्रेसवे के बनते ही जयपुर से बांदीकुई पहुंचने में महज 30 मिनट लगेंगे। अभी इस दूरी को तय करने में 1 से 1.5 घंटे तक का समय लग जाता है। एक्सप्रेसवे के चलते न केवल समय की बचत होगी बल्कि दिल्ली की दूरी भी 20 किलोमीटर कम हो जाएगी।

कहां से कहां तक जाएगा एक्सप्रेसवे?

यह लिंक एक्सप्रेसवे जयपुर में रिंग रोड के पास बगराना से शुरू होगा और दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे के पास श्यामसिंहपुरा में जाकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा। यानी जयपुर से चलने वाले वाहन अब सीधे बगराना और हीरावाला इंटरचेंज के जरिए इस एक्सप्रेसवे पर चढ़कर दिल्ली पहुंचेंगे। यह नया रूट पहले के मुकाबले न सिर्फ कम समय लेगा बल्कि कई पुराने जाम वाले पॉइंट्स को भी बायपास कर देगा।New Expressway

बगराना और कोलवा में तेजी से चल रहा काम

एनएचएआई (NHAI) के अधिकारियों के अनुसार बगराना में इंटरचेंज और कोलवा में रेलवे पुलिया का काम अंतिम चरण में है। इन दोनों अहम कनेक्शन पॉइंट्स के बनते ही यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह तैयार हो जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि काम की डेडलाइन नवंबर 2024 तय की गई थी और अभी तक प्रोजेक्ट सही समय पर आगे बढ़ रहा है।

जयपुर-आगरा हाईवे का लोड होगा कम

अभी तक जयपुर से दिल्ली जाने के लिए ज्यादातर वाहन जयपुर-आगरा हाईवे (NH-21) का उपयोग करते थे जिससे राजाधोक टोल प्लाजा और उसके आसपास भारी जाम की स्थिति रहती है। मीना पालड़ी कानोता नायला मोड़ बस्सी चक बांसखोह जैसे पॉइंट्स पर दिनभर ट्रैफिक जाम लगा रहता है। राजाधोक टोल प्रशासन के मुताबिक यहां से रोजाना 22 से 25 हजार वाहन गुजरते हैं जबकि त्योहारों के मौसम में यह संख्या 26 हजार तक पहुंच जाती है।

लेकिन जयपुर-बांदीकुई लिंक एक्सप्रेसवे चालू होने के बाद यह सारा लोड डायवर्ट हो जाएगा। अब वाहन आगरा रोड की बजाय बगराना और हीरावाला इंटरचेंज से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चढ़ेंगे। इससे न केवल ट्रैफिक कम होगा बल्कि रोड एक्सीडेंट्स (accidents) की संख्या में भी कमी आने की संभावना है।New Expressway

स्मार्ट कनेक्टिविटी से जुड़ेगा राजस्थान

जयपुर-बांदीकुई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) के लिए एक नया बूस्टर साबित होगा। इस एक्सप्रेसवे के जरिए जयपुर से सीधे हाई-स्पीड कॉरिडोर तक पहुंच आसान होगी जिससे बिजनेस टूरिज्म और लॉजिस्टिक्स (logistics) सेक्टर को भी फायदा मिलेगा। राजस्थान के लोगों के लिए यह न सिर्फ समय की बचत करेगा बल्कि पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधनों की भी खपत कम होगी।

अब केवल 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली

अभी जयपुर से दिल्ली पहुंचने में कम से कम 3.5 से 4 घंटे का समय लग जाता है वो भी अगर रास्ते में ट्रैफिक न मिले तो। लेकिन जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद यही दूरी 3 घंटे में पूरी हो जाएगी। जो लोग रोजाना अप-डाउन करते हैं उनके लिए यह किसी वरदान से कम नहीं होगा।New Expressway

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!