Crime NewsDelhi NCR NewsGurugram NewsHaryana News

Crime News : साइकिल को लेकर हुआ विवाद में पत्थर से पीटकर दोस्त को उतारा मौत के घाट, तीन गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 6 अक्टूबर की रात वे चारों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान, आरोपी हमीदुल रहमान का हीरा कुमार से उसकी साइकिल ले जाने को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। शराब के नशे में यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि तीनों आरोपी भड़क गए।

Advertisement
Advertisement

Crime News : गुरुग्राम के सेक्टर-99 इलाके में मजदूरों की झुग्गियों में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। महज एक साइकिल को लेकर हुई मामूली कहासुनी और शराब के नशे में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक साथी मजदूर को पत्थरों और लात-घूंसों से पीट-पीटकर मार डाला। गुरुग्राम पुलिस की चौकी धनकोट (थाना राजेंद्रा पार्क) ने हत्या के तीनों आरोपियों को वारदात के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक की पहचान हीरा कुमार (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के मोहनपुर का निवासी था और पिछले 10 साल से यहां मजदूरी कर रहा था। आरोपी संजय दास, प्रश्नजीत और हमीदुल रहमान भी उसी की तरह लेबर का काम करते थे और वे सभी सेक्टर-99 की झुग्गियों में साथ रहते थे।

Advertisement

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 6 अक्टूबर की रात वे चारों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान, आरोपी हमीदुल रहमान का हीरा कुमार से उसकी साइकिल ले जाने को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। शराब के नशे में यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि तीनों आरोपी भड़क गए।

तीनों आरोपियों ने मिलकर हीरा कुमार पर अंधाधुंध हमला कर दिया। उन्होंने उसे लात-घूंसों से पीटा और पास पड़ा एक पत्थर उठाकर उसके सिर और शरीर पर वार किए। झगड़े की आवाज सुनकर जब आस-पास के लोग बाहर आए, तो तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

गंभीर रूप से घायल हीरा कुमार को तुरंत बालाजी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उन्हें सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली रेफर कर दिया गया। 7 अक्टूबर की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक के भाई की शिकायत पर राजेंद्रा पार्क थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस चौकी धनकोट की टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए वारदात के कुछ ही घंटों के भीतर हत्या के तीनों आरोपियों को गुरुग्राम से काबू कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संजय दास (28), प्रश्नजीत (27) और हमीदुल रहमान (30) के रूप में हुई है, ये सभी पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!