Mukhyamantri Awas Yojana: हरियाणा में गरीब परिवारों की हुई मौज, अब महज एक लाख में मिलेगा सपनों का आशियाना

 

Mukhyamantri Awas Yojana: हरियाणा में गरीब परिवारों के लिए सरकार ने बड़ी सौगात दी है। इसकी जानकारी देते हुए रोहतक उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा एक लाख 80 हजार रुपए वार्षिक आय के अंत्योदय परिवारों के शहरी क्षेत्र में अपने घर का सपना साकार करने के लिए एक मरला अर्थात 30 वर्ग गज प्लॉट मात्र एक लाख रुपए में देने के लिए मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना क्रियान्वित की जा रही है।Mukhyamantri Awas Yojana

इस योजना में घुमंतु जाति के परिवारों को प्राथमिकता दी जाती है। पात्र व्यक्ति आगामी 30 अप्रैल 2025 तक मात्र 10 हजार रुपए की न्यूनतम राशि जमा करवाकर इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।Mukhyamantri Awas Yojana

धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत मकान निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए की सब्सीडी का प्रावधान भी किया गया है।

योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपए वार्षिक आय वाले परिवार इसके लिए पात्र है। वेबसाइट के माध्यम से अलॉटमेंट की ऑनलाइन पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। ऑनलाइन आवेदन करने से लेकर सभी साइट के नक्शे वेबसाइट पर उपलब्ध होने तथा सरल बुकिंग भुगतान विकल्प उपलब्ध करवाएं गए है।Mukhyamantri Awas Yojana

उन्होंने बताया कि प्रदेश के रोहतक सहित 16 शहरों में 15696 प्लॉटों का प्रावधान किया गया है। इन शहरों में रोहतक, चरखी दादरी, सिरसा, फतेहाबाद, सफीदों, महेंद्रगढ़, पलवल, बहादुरगढ़, हिसार, झज्जर, जगाधरी, अंबाला, रेवाड़ी, करनाल, जुलाना व जींद शामिल है। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए हाउसिंग फॉर ऑल विभाग, हरियाणा के दूरभाष 0172-3520001 अथवा पोर्टल www.hfa.haryana.gov.in पर जाएं।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!