Haryana: हरियाणा के हिसार में करोड़ों की लागत से ये सड़कें होंगी चकाचक, देखिये पूरी लिस्ट

Haryana: हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि बरवाला विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सडक़ों के पुननिर्माण, चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस राशि से बरवाला हलके की 8 सडक़ों के पुननिर्माण, चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण 2414.47 लाख रुपये अनुमानित राशि का भी प्रावधान कर दिया गया है। इन 8 सडक़ मार्गों के अलावा 2 अन्य सडक़ मार्ग के पुननिर्माण का प्रस्ताव भी सरकार को दिया गया है, जो जल्द ही मंजूर हो जाएगा।Haryana
उन्होंने बताया कि हिसार-बरवाला-टोहाना रोड से जुगलान तक 369.14 लाख रुपये की लागत से 5.18 किलोमीटर सडक़ के सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसी प्रकार खेरी बर्की से किराड़ा तक 264.04 लाख रुपये की लागत की लागत से 3.50 किलोमीटर,
किरोड़ी से किराड़ा रोड तक 136 लाख रुपये की लागत से 3 किलोमीटर, लिंक रोड से रेलवे स्टेशन बरवाला तक 796.56 लाख रुपये की लागत से 1.25 किलोमीटर सडक़ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण,Haryana

बरवाला से भैणी बादशाहपुर रोड तक 476.83 लाख रुपये की लागत से 4.83 किलोमीटर, खेदड़ से ढाणी गारन रोड तक 86.63 लाख रुपये की लागत से 1.310 किलोमीटर सडक़ का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण,
जेवरा से किराड़ा तक 220.43 लाख रुपये की लागत से 4 किलोमीटर सडक़ का चौड़ीकरण तथा हिसार-बरवाला-टोहाना रोड से जेवरा तक 64.84 लाख रुपये की लागत से आधे किलोमीटर की सडक़ पर खर्च किए जाएंगे।
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने बरवाला क्षेत्र के विकास की प्रतिबद्घता को दोहराते हुए कहा कि कई अन्य परियोजनाओं का प्रस्ताव तैयार करके सरकार को भेज दिया गया है, जिन पर जल्द स्वीकृति मिल जाएगी।











