Hero Honda Chowk Underpass में पत्थर गिरने के मामले में FIR दर्ज, NHAI बोला अंडरपास में कोई खामी नहीं

Hero Honda Chowk Underpass में सोमवार रात गाड़ियों पर पत्थर गिरने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने कार मालिकों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । मामले में सदर पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है वहीं मंगलवार को लगभग पूरे दिन इस अंडरपास को गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद रखा गया जिसकी वजह से हीरो होंडा चौक पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही ।

आपको बता दें कि सोमवार रात करीब 8 बजे गुरुग्राम दिल्ली एक्सप्रेसवे पर बने हीरो होंडा चौक अंडरपास में अचानक कई गाड़ियों के ऊपर पत्थरों की बरसात होने लगी जिसके बाद कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं । मामले की जानकारी मिलने के गुरुग्राम पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंची जिन्होनें सोमवार रात ही इस अंडरपास को बंद करा दिया ।

मामले की जांच के लिए NHAI की टीमें मंगलवार को सुबह अंडरपास में पहुंची । पूरी जांच पड़ताल करने के बाद एनएचएआई की टीम नतीजे पर पहुंची कि इस अंडरपास के निर्माण में किसी भी तरह की खामी नहीं है । ये हरकत किसी ना किसी शरारती तत्व ने की थी जिसकी वजह से अंडरपास से गुजर रही गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है ।

Hero Honda Chowk Underpass

सोमवार रात को इस अंडरपास को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था जिसके बाद मंगलवार को सुबह NHAI की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची और दिन में लगभग 2 बजे के आसपास इस अंडरपास को सुरक्षित घोषित करते हुए यातायात के लिए खोल दिया गया । जब तक अंडरपास गाड़ियों के लिए बंद रहा तब तक यहां पर जाम की स्थिति बनी रही ।

NHAI ने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट करके जानकारी दी है कि जो घटना सोमवार रात हीरो होंडा चौक अंडरपास में हुई उसमें जांच के बाद कोई खामी नहीं निकली है । इस मामले में किसी शरारती तत्व ने इस हरकत को अंजाम दिया है । NHAI ने अपनी पोस्ट में संबंधित विभागों को शरारती तत्व के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया है ।

वहीं इस मामले में गुरुग्राम के सदर पुलिस थाने में भी एक केस दर्ज किया गया है । सदर पुलिस थाने के एसएचओ बलराज ने बताया कि उनके पास सोमवार रातो को कॉल आई कि हीरो होंडा चौक अंडरपास में पत्थर गिर रहे हैं जिसकी चपेट में कई गाड़ियां आई हैं । जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और अंडरपास को एतिहातन बंद करा दिया गया ।

एसएचओ बलराज ने बताया कि उनके पास चार पांच वाहन चालकों ने शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । बलराज ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!