Hero Honda Chowk अंडरपास में गाड़ियों पर हुई पत्थरों की बारिश, कई गाड़ियां फूटी, अंडरपास कराया बंद VIDEO

Hero Honda Chowk पर बने अंडरपास में सोमवार शाम अचानक से पत्थरों की बरसात होने लगी जिसकी वजह से कई गाड़ियों के शीशे टूट गए । अचानक से अंडरपास में हुई पत्थरों की बरसात से लोग दहशत में आ गए । पहले हीरो होंडा चौक फ्लाइओवर कई बार टूट चुका है जिसको अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सका है और अब ऐसे में अंडरपास में भी मलबा गिरने से एक बार फिर ये यहां पर बने फ्लाइओवर और अंडरपास की गुणवत्ता पर सवाल उठ गए हैं ।
दरअसल सोमवार रात करीब 8 बजे के आसपास सुभाष चौक की तरफ जाने वाले मार्ग पर हीरो होंडा चौक अंडरपास में अचानक से कई पत्थर नीचे गिरने लगे जिसकी चपेट में 6 से ज्यादा गाड़ियां आ गईं । सभी गाड़ियों की विंड स्क्रीन पर ये पत्थर गिरे जिसकी वजह से सभी गाड़ियों के शीशे डैमेज हो गए ।
गाड़ियों के ऊपर हुई पत्थरों की बरसात के बाद लोगों ने तुरंत गुरुग्राम पुलिस को इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस की पीसीआर मौके पर पहुंची । सेक्टर 37 पुलिस थाने की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले में शिकायत दर्ज की । हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हीरो होंडा चौक अंडरपास को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करा दिया गया है ताकि किसी प्रकार का अन्य हादसा ना हो सके ।
देखें वीडियो
View this post on Instagram
हालांकि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो जांच की तो पुलिस को ऐसा शक है कि अंडरपास के ऊपर से किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर नीचे चल रही गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए हैं । जिसकी वजह से की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं । हालांकि गुरुग्राम पुलिस ने इसकी जांच के लिए संबंधित विभागों को जानकारी दे दी है जो कि मंगलवार को मौके पर आकर इसकी जांच करेगी कि आखिर अंडरपास में पत्थर गिरने के क्या कारण है ।
साथ ही सेक्टर 37 थाने के एसएचओ मंजीत का कहना है कि इस मामले की पुलिस भी अपने स्तर पर जांच कर रही है और अंडरपास के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चैक की जा रही है कि कहीं किसी शरारती तत्व ने तो अंडरपास में चल रही गाड़ियों पर पत्थर नहीं फेंके हैं ।
अंडरपास में पत्थरों गिरने के बाद क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों के मालिकों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी जिसके बाद सोशल मीडिया पर यहां की वीडियो वायरल हो गई और लोग सोशल मीडिया पर अंडरपास की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाने लगे । हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर अंडरपास में पत्थर गिरने के क्या कारण है ।
Hero Honda Chowk Underpass में गिरे पत्थर, कई गाड़ियां टूटी, पुलिस ने अंडरपास बंद कराया #GurugramNews #BreakingNews #HeroHondaChowk #Underpass #GurgaonNews #CyberCity pic.twitter.com/41b4z5ZUu1
— Gurugram News गुरुग्राम न्यूज़ (@TheGurugramNews) January 6, 2026














