Sohna News : सोहना तहसील में सीएम फ्लाइंग का छापा, 32 रजिस्ट्रियां की गईं जब्त

Sohna News : गुरुग्राम में जमीनों की रजिस्ट्री की ऑनलाइन प्रणाली लागू होने से पहले रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी के चलते सीएम फ्लाइंग ने सोहना में बड़ा छापा मारा है । मंगलवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने सोहना तहसील कार्यालय में दोपहर को छापा मारा जहां से टीम ने कई रजिस्ट्रियां जब्त की है ।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर सीएम फ्लाइंग की एक टीम सोहना तहसील कार्यालय में पहुंची और करीब तीन घंटों तक यहां पर दस्तावेजों की जांच पड़ताल की । इस दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम अपने साथ 32 रजिस्ट्रियां अपने साथ ले गई जिनकी गहनता से जांच की जाएगी ।
ऑनलाइन डाटा भी जांचा
सीएम फ्लाइंग की टीम ने सोहना तहसील कार्यालय में छापे के दौरान इंतकाल दस्तावेजों की जांच की जो कि सही पाए गए । इसके बाद ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से हुई रजिस्ट्रियों की जांच भी की गई ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को पकड़ा जा सके ।
अक्टूबर महीने की रजिस्ट्रियां जब्त
सीएम फ्लाइंग की टीम ने जांच के दौरान सोहना तहसील कार्यालय से पिछले साल 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच हुईं 32 रजिस्ट्रियों को अपने कब्जे में लेकर जब्त कर लिया । इस रजिस्ट्रियों की गहनता से जांच की जाएगी ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि इन रजिस्ट्रियों में कोई गड़बड़ी तो नहीं हैं ।

सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर सुरेश ने बताया कि इस रेडिंग टीम में वो खुद, सब इंस्पेक्टर सतबीर और एएसआई विनोद शामिल थे । इंस्पेक्टर ने बताया कि ये जांच एक नियमित जांच थी, जिसमें तहसील के अंदर कार्यों की बारीकी से पड़ताल की गई है । उन्होनें जानकारी दी है कि ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रणाली लागू होने से पहले की गई 32 रजिस्ट्रियों के कब्जे में लिया गया है ताकि ये जांच की जा सके कि कहीं ये रजिस्ट्री सोहना एरिया की अवैध कॉलोनियों से संबंधित तो नहीं है।











