Haryana News: जींद में गैंगस्टर जोगेंद्र ग्योंग गिरफ्तार, रणदीप सुरजेवाला को दे चुका धमकी
Haryana News: हरियाणा पुलिस ने इंटरनेशनल गैंगस्टर जोगेंद्र ग्योंग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लिया है।

Haryana News: हरियाणा पुलिस ने इंटरनेशनल गैंगस्टर जोगेंद्र ग्योंग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। जोगेंद्र ग्योंग जींद में 1 पांच साल पुराने अवैध वसूली के मामले में आरोपी था और अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर था।
जोगेंद्र ग्योंग कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला समेत कई बड़े लोगों को जान से मारने की धमकी दे चुका है। पुलिस ने जोगेंद्र को 5 साल पुराने एक केस में गिरफ्तार करने के बाद शामिल तफ्तीश कर जेल भेज दिया है।
2020 में जींद में अवैध वसूली के मामले में था वांछित
7 अगस्त 2020 को सफीदों के सतीश जैन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उसके पास वॉट्सैप पर वीडियो आया है, जिसमें उसका नाम तो नहीं दिया या है। लेकिन उसमें वह गाली देते हुए वसूली की बात कर रहा है। पुलिस ने इस मामले में अवैध रुप से वसूली करने और जान से मारने की धमकी देने तथा IT एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया था।
इस मामले की जांच
इस मामले की जांच CIA स्टाफ सफीदों को सौंपी गई थी। जांच में जोगेंद्र ग्योंग का नाम सामने आया था, लेकिन वह विदेश में था, इसलिए पुलिस कुछ कर नहीं पा रही थी। 2 फरवरी 2025 को जोगेंद्र ग्योंग को फिलीपींस से डिपार्ट कर भारत लाया गया था।










