Haryana News: हरियाणा में 27 हजार बिजली उपभोक्ताओं के कटेंगे कनेक्शन, सख्त कार्रवाई शुरू

Haryana News: दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बिजली बिल न भरने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ने डिफॉल्टर बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का फैसला लिया है।
राशि जमा न कराने वालों के कनेक्शन काटे जाएंगे। महेंद्रगढ़ में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के 5 डिवीजनों में करीब 27 हजार बिजली उपभोक्ता डिफॉल्टर हैं। विभाग पर करोड़ों रुपये बकाया हैं। इसके लिए विभाग ने टीमें गठित कर दी हैं। ये डिफॉल्टर बिजली उपभोक्ताओं के घर जाकर उनसे बिजली बिल की राशि वसूल करेंगी।
दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता रणबीर सिंह ने बताया कि महेंद्रगढ़ में 5 डिवीजन बनाए गए हैं। जिसमें सिटी, साबर वन, सतनाली सब डिवीजन, बुचावास सब डिवीजन और कनीना सब डिवीजन शामिल हैं। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि अगर आपका बिजली बिल ज्यादा आ रहा है तो उसका पार्ट टाइम भुगतान भी किया जा सकेगा। जिससे आपको किसी तरह की असुविधा न हो और आप अपना बिजली बिल भर सकें। अधिशासी अभियंता ने कहा कि हम आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे अपने बिजली बिल का भुगतान समय पर करें अन्यथा उनकी बिजली आपूर्ति काट दी जाएगी।










